Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">भानपुरी में बुजुर्ग की हत्या एवं लूट का पर्दाफाश – धमतरी पुलिस ने 06 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया</span>
Policewala

भानपुरी में बुजुर्ग की हत्या एवं लूट का पर्दाफाश – धमतरी पुलिस ने 06 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया

धमतरी
पैसे के लालच ने ली बुजुर्ग की जान – हत्या कर की लूट, पुलिस ने चाकू, जेवर और नगदी बरामद किए
वरिष्ठ अधिकारियों के सतत् मानिटरिंग में विशेष टीम की त्वरित कार्यवाही-04 दिवस में घटना को सुलझाया

दिनांक 01.09.2025 की रात ग्राम भानपुरी निवासी कृतराम साहू (मृतक) अपने घर में सो रहे थे। रात लगभग 2 बजे तीन अज्ञात आरोपी घर में घुसे, जिन्होंने मृतक व उनकी पत्नी को बंधक बनाकर अलमारी से सोने-चांदी के जेवर, नगदी 5,000/- रूपये व मोबाईल लूट लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर कृतराम साहू की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।

प्रार्थिया रश्मि साहू की रिपोर्ट पर थाना अर्जुनी में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

धमतरी पुलिस की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री सूरज सिंह परिहार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के लिए तत्काल अलग अलग टीम गठित किया।
टीम द्वारा लगातार आरोपियों की पतासाजी की गई एवं एवं मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
चोरी गई बरामद मशरूका-:
सोने का ईयररिंग, चांदी का पायल
नगदी 1,400/-रूपये (विभिन्न आरोपियों से)
लूट का मोबाईल फोन

अपराध में जप्ती सामान
मोटरसायकल (CG-05-AS-2814)
घटना में प्रयुक्त चाकू (दो नग)
घटना के समय पहने कपड़े,जुता

विधिक कार्यवाही-:
आरोपियों के विरुद्ध धारा 103(1), 309(6), 310(3), 331(8), 49, 61, 238 बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
गिरफ्तार 6 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
रिपोर्ट:मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

कांकेर पुलिस की त्वरित कार्यवाही

कांकेर  दिनांक  01.09.2025 को रात्रि में डीजे डॉस देखने के लिये अपने...

बहोरीबंद पुलिस ने फर्जी सिम विक्रयकर्ता एजेन्ट को धरदबोचा

कटनी/ बहोरीबंद पुलिस मुख्यालय भोपाल व्दारा संदिग्ध ( POS) सिम विक्रयकर्ता एजेन्टो...

गरियाबंद के नक्सल प्रभावित जंगल / पहाडी क्षेत्र के 03 अलग-अलग

जगहों पर नक्सलियों द्वारा डम्प किये गये विस्फोटक पदार्थ सहित अन्य नक्सली...