Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">मेटल पार्क फेस 02 ममता सोलर कंपनी में शातिर तरीके से षढयंत्र रच लोहे का स्क्रेप माल का धोखाधडी करने वाले दो आरोपी सन्नी सिंह एवं प्रसन्न कुमार पटेल गिरफ्तार।</span>
Policewala

मेटल पार्क फेस 02 ममता सोलर कंपनी में शातिर तरीके से षढयंत्र रच लोहे का स्क्रेप माल का धोखाधडी करने वाले दो आरोपी सन्नी सिंह एवं प्रसन्न कुमार पटेल गिरफ्तार।

रायपुर
आरोपी सन्नी कुमार सिंह द्वारा मेटल पार्क फेस 02 ममता सोलर कंपनी में जाकर प्रार्थी को उक्त लोहे के स्क्रेप माल को खरीदने की बात करके सुनियोजित तरीक से दिया था घटना को अंजाम।

दिनांक 04-09-2025 को कंपनी मे सन्नी कुमार सिंग पिता त्रिभूवन सिंह निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी टेकारी थाना विधानसभा जिला रायपुर के द्वारा लोहे स्कैप सौदा कर वाहन क्रमांक टाटा एस सीजी 04 जे0 बी0 8666 को हेमाल एवं डा्रईवर के साथ आकर 3450 किलोग्राम लोड कर फाईनल वजन कराने के समय धोखाधडी कर सेम नंबर सेम कंपनी का वाहन टाटा एस सीजी 04 जे0 बी0 8666 मे पत्थर खराब सिमेन्ट बोरी लोड कर धरमकांटा मे लाने और सेम नंबर के वाहन से टाटा एस सीजी 04 जे0 बी0 8666 वजन लोहा केा ले जाने सन्नी कुमार, प्रसन्ना कुमार , रवि के द्वारा धोखाधडी कर ले गया है प्रार्थी अनुज कुमार पिता श्री महराजदीन उम्र 36 साल साकिन मेटल पार्क फेस 02 ममता सोल कंपनी थाना उरला जिला रायपुर के रिपोर्ट पर आरोपीगण सन्नी कुमार, प्रसन्ना कुमार , रवि के विरूध्द अपराध धारा 319, 336, 338, 340(2), 3(5) बी एन एस का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी सन्नी कुमार सिंह से वाहन टाटा एस क्रमंाक सीजी 04 जे बी 8666 जिसमें पत्थर, सेट सिमेंट का बोरी, रेती लोड था को एवं आरोपी प्रसन्न कुमार पटेल से वाहन टाटा एस क्रमंाक सीजी 04 जे बी 8666 जिसमें लोहा स्क्रेप 3450 किलोग्राम लोड जुमला किमती 5,67,300 रू को जप्त कर आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण में एक आरोपी रवि अभी तक फरार है। जिसकी पता तलाश की जा रही है।।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

कांकेर पुलिस की त्वरित कार्यवाही

कांकेर  दिनांक  01.09.2025 को रात्रि में डीजे डॉस देखने के लिये अपने...

बहोरीबंद पुलिस ने फर्जी सिम विक्रयकर्ता एजेन्ट को धरदबोचा

कटनी/ बहोरीबंद पुलिस मुख्यालय भोपाल व्दारा संदिग्ध ( POS) सिम विक्रयकर्ता एजेन्टो...

गरियाबंद के नक्सल प्रभावित जंगल / पहाडी क्षेत्र के 03 अलग-अलग

जगहों पर नक्सलियों द्वारा डम्प किये गये विस्फोटक पदार्थ सहित अन्य नक्सली...

ऑपरेशन सुरक्षा के अंतर्गत यातायात निरीक्षण

दुर्ग दिनांक 05.09.2025 को यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा ऑपरेशन सुरक्षा के अंतर्गत...