Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">बहोरीबंद पुलिस ने फर्जी सिम विक्रयकर्ता एजेन्ट को धरदबोचा</span>
Policewala

बहोरीबंद पुलिस ने फर्जी सिम विक्रयकर्ता एजेन्ट को धरदबोचा

कटनी/ बहोरीबंद
पुलिस मुख्यालय भोपाल व्दारा संदिग्ध ( POS) सिम विक्रयकर्ता एजेन्टो / धारको के विरुद्द आपरेशन फास्ट के तहत कानूनी कार्यवाही किये जाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके पालन मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के आदेशानुसार थाना क्षेत्र के फर्जी सिम विक्रेताओ की चैकिंग की गयी एवं प्रचार प्रसार कराया गया एँव लोगो को जागरुक किया गया जो जागरुकता अभियान के दौरान दिनांक 04/09/2025 को मूरत सिह पिता चन्द्रभान सिह राजपूत उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम झरौली थाना बहोरीबंद जिला कटनी का अपने साथी आनंद कुमार चौधरी पिता छोटे लाल चौधरी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम पाकर थाना बाकल , जिला कटनी के साथ थाना उपस्थित आकर अनावेदक (pos) सिम विक्रयकर्ता एजेन्ट जितेन्द्र बर्मन निवासी पाकर के व्दारा मेरे आधारकार्ड , फोटो एंव अगूठे का प्रिन्ट लेकर बेईमानी व कपटपूर्वक दुरुपयोग कर व धोखाधडी कर फर्जी सिम एक्टीवेट कर बेंची गयी है कि रिपोर्ट पर आरोपी जितेन्द्र बर्मन पिता सुरेश बर्मन निवासी पाकर थाना बाकल जिला कटनी के विरुद्ध पृथम दृष्टया अपराध धारा 318(4) बी.एन.एस 2023 एवं धारा 66 C आई टी एक्ट 2008 का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमति आंकाक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोरीबंद निरीक्षक अखलेश दाहिया के द्वारा टीम गठित कर विवेचना दौरान विश्वसनीय व्यकित व्दारा जानकारी मिली की मामले का आरोपी जितेन्द्र बर्मन सुबह सुबह घर पहुचा है और भागने की फिराक में है । सूचना पर आरोपी जितेन्द्र बर्मन निवासी पाकर को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर आरोपी से पूछताछ की गयी जो बताया कि अपने घर पर ही मोबाईल और एयरटेल व जियो कंपनी की सिमो को एक्टीवेट करके बेंचने एवं सिम पोर्ट करने का काम करता हूँ । एयरटेल कंपनी मे (pos) सिम विक्रयकर्ता एजेन्ट हूँ । जनवरी माह में मूरत सिंह ग्राम झरौली का मेरे पास खाता खुलवाने आया था तब मैनें उसका आधारकार्ड लेकर अपने मोंबाईल से उसका फोटो खींचा था और उसके अगले दिन मूरत सिहं के घर ग्राम झरौली जाकर भी उसकी फोटो खीची थी और बायोमेट्रिक डिवाईस उसके घर ले जाकर अंगूठा लगवाया था और 02 सिमे एयरटेल कंपनी की 8109936916 व 9685736496 मूरत सिहं पिता चन्द्रभान सिंह मकान नं 55 वार्ड नंबर 11 झरौली बहोरीबंद के नाम पते से एक्टिवेट किया और आनंद कुमार चौधरी मेरे पास अपने मोबाईल नंबर 8120668862 को एयरटेल से जियो में पोर्ट कराने आय़ा था तब मैनें उससे भी उसका आधार कार्ड लिया था और अपने मोबाईल से उसकी फोटो खींची थी और आनंद कुमार चौधरी पिता छोटेलाल चौधरी निवासी पाकर थाना बाकल के नाम पते से 02 फर्जी सिम नंबर 7400698936 एवं 8349247916 एयरटेल कंपनी की एक्टिवेट किया था चारो फर्जी सिम मैने (pos) नम्बर 7828954078 से एक्टीवेट की थी जो ग्राहको को 500,500/- रुपये लेकर बेंच दिया था । आरोपी जितेन्द्र बर्मन के कब्जे से फर्जी सिम एक्टीवेट करने मे उपयोग किया गया मोबाईल व सिम नं. 7828954078 (2) बायोमेट्रिक मशीन, व फरियादीगण मूरत सिह और आंनद चौधरी के आधारकार्ड की प्रति विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है । आरोपी जितेन्द्र बर्मन को विधिवत गिरफ्तार किया गया ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी बहोरींबद अखलेश दाहिया, उनि. धनजंय पाण्डेय , सउनि. अनुराग पाठक आर. अतुल श्रीवास्तव , दीपक सिह , कोमल सिह , बृजेश सिह , अतुल जैन की सराहनीय भूमिका रही ।
🖋️ पुलिसवाला न्यूज़ कटनी से पारस गुप्ता की रिपोर्ट

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

कांकेर पुलिस की त्वरित कार्यवाही

कांकेर  दिनांक  01.09.2025 को रात्रि में डीजे डॉस देखने के लिये अपने...

गरियाबंद के नक्सल प्रभावित जंगल / पहाडी क्षेत्र के 03 अलग-अलग

जगहों पर नक्सलियों द्वारा डम्प किये गये विस्फोटक पदार्थ सहित अन्य नक्सली...

ऑपरेशन सुरक्षा के अंतर्गत यातायात निरीक्षण

दुर्ग दिनांक 05.09.2025 को यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा ऑपरेशन सुरक्षा के अंतर्गत...