मैहर सतना
सतना 16 फरवरी 2024/कलेक्टर मैहर रानी बाटड ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार मैहर में प्रथम जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक ली। बैठक में विभिन्न बैंको के जमा ऋण अनुपात, वार्षिक ऋण योजना में प्रगति, नवगठित मैहर जिले में विभिन्न बैंक शाखाओं की स्थिति एव शासकीय योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर द्वारा विभिन्न बैंको को मैहर जिले में अधिकतम शाखाएं खोलने, जिले का जमा ऋण अनुपात बढ़ाने एवं शासकीय योजनाओं में लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक से आशीष कुमार, नाबार्ड से जीडी गोपेश, अग्रणी जिला प्रबंधक गौतम शर्मा सहित विभिन्न बैंको से अधिकारी एवं संबंधित विभागों से अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर श्रीमती बाटड ने अधिकारियों को शासकीय योजनाओं में हितग्राहियों को ऋण वितरण को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा में पाया कि जिसमें एल वन में 18, एल टू स्तर पर 4 शिकायतें लंबित पाई गई। इन शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। बैठक में मुद्रा लोन, एनआरएलएम, पीएम स्वनिधि, केसीसी, प्रधानमंत्री जन सुरक्षा बीमा योजना सहित वर्ष 2023-24 में प्राप्त उपलब्धियों की समीक्षा की गई। योजनाओं के बैंकवार आवंटित वार्षिक लक्ष्य और उपलब्धियों की समीक्षा करते हुये कलेक्टर श्रीमती बाटड ने बैंक अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्यों को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये। साथ ही सभी बैंक ऋण पोषित शासकीय योजनाओं के लक्ष्य को शत-प्रतिशत रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की संयुक्त तिमाही बैठक में उद्योग, आदिम जाति, पशुपालन, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित बैंक ऋण पोषित शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
रिपोर्टर- आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment