इंदौर मध्य प्रदेश
इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, इसी के तहत दिनांक 24.03.23 को इंदौर पुलिस की ट्रेनिंग एवं अवेयरनेस टीम, नेहरू युवा केंद्र संगठन मध्य प्रदेश द्वारा विभिन्न राज्यों के युवाओं के लिए आयोजित 14 वां जन जातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में भी पहुंची।
पुलिस टीम ने उक्त कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, गुजरात, उड़ीसा एवं मध्य प्रदेश से आए युवाओं को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों, इनके करने के तरीके तथा इनसे किस प्रकार बचा जाए आदि के संबंध में विस्तृत रूप से बताया और सोशल मीडिया के सावधानीपूर्वक उपयोग करने और अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति से शेयर ना करने के संबंध में समझाइश दी गई।
इसी प्रकार इंदौर पुलिस की टीम आज दिनांक 25.03.23 को बजरंग नगर देवास नाका में भी बच्चों एवं महिलाओं के बीच पहुंची और उनको साइबर अपराधों के साथ ही महिला अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें इंदौर पुलिस की विभिन्न हेल्पलाईन नम्बरों के बारें में भी अवगत करवाया गया। रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment