दिगम्बर जैन समाज- इंदौर में पहली बार होंगे कचनेर वाले बाबा के दर्शन

0

दिगम्बर जैन समाज- इंदौर में पहली बार होंगे कचनेर वाले बाबा के दर्शन
इंदौर मध्य प्रदेश
2 सितम्बर सुगंध दशमी पर्व पर श्री पार्श्व पद्मावती धाम में आकर्षक झाँकी के साथ फुल बंगला में होंगे प्रभु दर्शन

इंदौर। दिगम्बर जैन समाज के पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व में इंदौर के साधना नगर स्थित श्री पार्श्व पद्मावती धाम में पहली बार कचनेर वाले बाबा के दर्शन श्रद्धालुओं को होंगे।
ये जानकारी देते हुए श्री माँ पद्मावती भक्त मंडल के प्रमुख तेजकुमार जी सेठी (गोटू भैया), अतुल पाटोदी, प्रदीप टोंग्या ओर कुमुद बडजात्या ने बताया कि यहाँ प्रतिदिन सुबह प्रभु के अभिषेक-शांतिधारा के साथ महापूजन हो रही है। शाम को सामायिक ओर तत्पश्चात आरती होंती हैं। 2 सितम्बर को सुगंध दशमी पर्व मनाया जाएगा। इस दिन श्री पार्श्व पद्मावती धाम, साधना नगर एयरपोर्ट रोड पर महाराष्ट्र के संभाजीनगर ज़िला (औरंगाबाद) से 30 किलोमीटर दूर स्थित कचनेर ग्राम में भगवान श्री पार्श्वनाथ जी का अतिशयकारी मंदिर कि प्रतिकृति के साथ ही आकर्षक फूल बंगला में प्रभु के दर्शन होंगे। मंडल के कुमुद बडजात्या, चिंतन-मनन बाक़ीवाला, सौरभ बडजात्या, श्वेता बडजात्या, रमेश शाह ओर पराग अग्रवाल ने बताया कि कचनेरजी मंदिर की प्रतिकृति का निर्माण कार्य कलाकार आदि जैन ओर उनकी टीम द्वारा किया जा रहा है। इसी तरह फूल बंगला कि सजावट मंडल के अमित-सुमित गर्ग परिवार द्वारा की जाएगी। 6 सितम्बर को महापर्व का समापन होगा ओर 8 सितम्बर को क्षमावाणी पर्व मनाया जाएगा। पार्श्व पद्मावती धाम में पर्व के दोरान हर दिन पंचामृत अभिषेक ओर आकर्षक सजावट की जा रही है। रिपोर्ट अनिल भंडारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here