Policewala
Home क्षेत्रीय खबर <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">स्टेशन चौक स्थित सर्व धर्म हनुमान मंदिर में भव्य भंडारे का आयोजन</span>
क्षेत्रीय खबर

स्टेशन चौक स्थित सर्व धर्म हनुमान मंदिर में भव्य भंडारे का आयोजन

रायपुर

रायपुर, 30 अगस्त: रायपुर के स्टेशन चौक स्थित सर्वधर्म संकटमोचन हनुमान मंदिर समिति द्वारा आज एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। यह भंडारा मंदिर समिति की एक पुरानी परंपरा है, जो साल 2009 से भक्तों की सेवा में लगातार जारी है।

इस आयोजन में मुख्य रूप से समाजसेवी कुबेर राठी का विशेष सहयोग रहता है। इस भंडारे की सबसे खास बात यह है कि यहां भक्तों को सम्मान के साथ बिठाकर भरपेट भोजन परोसा जाता है। वहीं, जो भक्त भोजन ले जाना चाहते हैं, उन्हें भी श्रद्धापूर्वक भोजन पैक करके दिया जाता है। इस दौरान भोजन को व्यर्थ न करने का भी विनम्र निवेदन किया गया, ताकि अन्न का अनादर न हो।

भंडारे में आए भक्तों ने इस पहल की खूब सराहना की और बताया कि वे पिछले कई सालों से इस भंडारे का लाभ उठा रहे हैं। सभी ने इस पुण्य कार्य के लिए कुबेर राठी जी का हृदय से धन्यवाद किया।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़।

Related Articles

रायपुर : आबकारी टीम रायपुर द्वारा वाहन सहित 47 बल्क लीटर अवैध मदिरा  जब्त

आबकारी आयुक्त सह प्रबंध संचालक (CSMCL)  आर संगीता , कलेक्टर रायपुर  गौरव...