छिंदवाड़ा _गुलाबी गैंग के विरोध के बाद आबकारी*विभाग को दिखे अवैध अहाते

0

छिंदवाड़ा _गुलाबी गैंग के विरोध के बाद आबकारी*विभाग को दिखे अवैध अहाते

छिंदवाड़ा।जिले भर में शराब दुकान के पास अवैध रूप से अहाते का संचालन किया जा रहा था बिगत दिनों छिंदवाड़ा के बस स्टैंड और फव्वारा चौक स्थित शराब दुकान के पास और सड़कों पर अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी जिस पर गुलाबी गैंग ने जमकर हंगामा किया और अवैध रूप से शराब पिला रहे लोगों की दुकानों को बंद करवाया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार मामले को बढ़ता देख जबलपुर राजस्व कमिश्नर के आदेश पर जिले का आबकारी आमला हरकत में आया और शराब दुकान के पास शराब पी रहे लोगों को खदेड़ा जा रहा है यह नजारा अलका टॉकिज के पास की शराब दुकान का है साथ ही चखना बेच रहे लोगों पर भी मामला दर्ज किया जा रहा है। शहर के सभी क्षेत्रों में विभाग की कारवाही देखने को मिली।। अमित मिश्रा_ ब्यूरो*छिंदवाड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here