- Share
- छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त एवं कार्यवाही&url=https://policewala.org.in/?p=46046" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त एवं कार्यवाही https://policewala.org.in/?p=46046" target="_blank" rel="nofollow">
छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त एवं कार्यवाही
========================================================
कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी श्री अजीत एक्का के मार्गदर्शन में आबकारी टीम द्वारा जिले में लगातार गश्त की जा रही है। इसी तारतम्य में गत दिवस शाम के समय शहर के संपूर्ण आबकारी दल द्वारा मदिरा दुकानों के आसपास लगातार गश्त की गई, दुकानों के आसपास सार्वजनिक स्थानों पर मद्यपान कर रहे लोगों को खदेड़ा गया। सर्वप्रथम बस स्टैंड मदिरा दुकान के आसपास मद्यपान कर रहे लोगों को खदेड़ा गया, दिवांचीपुरा मदिरा दुकान के आसपास से भी मद्यपान कर रहे लोगों को भगाया गया। कंपोजिट मदिरा दुकान स्टेशन रोड में भी यही कार्यवाही कर, मदिरा दुकान से दूर स्थित एक मूंगफली और चना बेच रहे ठेले में मद्यपान करते पाए जाने पर ठेलेवाले के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। ठीक इसी प्रकार की कार्यवाही कंपोजिट मदिरा दुकान इमलीखेड़ा में की गई। इसके अतिरिक्त कंपोजिट मदिरा दुकान सुक्लूढाना, मोहन नगर, चंदनगांव, सब्जी मंडी, गुरैया के आसपास से भी मद्यपान कर रहे लोगों को भगाया गया। किसी भी मदिरा दुकान पर अवैध अहाते नहीं पाए गए। इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री कैलाशचंद्र चौहान, श्री गौरव पांडेय, श्री वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, उप निरीक्षक श्री आकाश मेश्राम, श्री हर्ष सोनी, सुश्री रुचि बागरी सहित आबकारी का अमला उपस्थित रहा तथा आगे भी यह कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी। अमित*मिश्रा_ ब्यूरो छिंदवाड़ा
Leave a comment