Policewala
Home Policewala थाना संजीवनी नगर, गढा, सिविल लाईन, कटनी एवं तेन्दूखूडा में महिलाओं के गले से सोने की चेन एवं मंगलसूत्र छीनने वाले 3 लुटेरे गिरफ्तार
Policewala

थाना संजीवनी नगर, गढा, सिविल लाईन, कटनी एवं तेन्दूखूडा में महिलाओं के गले से सोने की चेन एवं मंगलसूत्र छीनने वाले 3 लुटेरे गिरफ्तार

 

जबलपुर मध्य प्रदेश

छीने हुये सोने के 5 मंगलसूत्र, 12 गुरिया एवं 1 चेन जप्त

अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गयी-
थाना संजीवनी नगर – अपराध क्रमांक 292/25 एवं 310/25 धारा 309(4) बी एन एस
थाना गढा अपराध क्रमांक 481/25, अपराध क्रमांक 513/25 धारा 309(4) बी एन एस
थाना सिविल लाईन अपराध क्रमांक 274/25 धारा 309(4) बी एन एस

नाम पता गिरफ्तार आरोपी-
(1) हर्ष झारिया पिता खेमचंद झारिया उम्र 18 साल निवासी पी.एन.टी.कालोनी थाना विजयनगर
(2) संतोष चौधरी पिता हीरालाल उम्र 20 साल निवासी मदरटेरसा नगर शंकर जी के मंदिर के पास थाना माढोताल
(3) रोहित रैकवार पिता प्रदीप रैकवार उम्र 19 साल निवासी उजार पुरवा लॉर्डगंज जिला जबलपुर

जप्ती सोने के 5 मंगलसूत्र , 1 चेन, 12 गुरिया जप्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 सुश्री पल्लवी शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एम.डी. नागोतिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संजीवनी नगर बी.डी. द्विवेदी के नेतृत्व में थाना संजीवनी नगर पुलिस टीम द्वारा 3 लुटेरों को गिरफ्तार कर 7 लूट की घटनाओं को खुलासा कर छीने हुये सोने के जेवर जप्त किये गये है।

घटना क्रमांक-1 थाना गढ़ा में दिनांक 1/8/25 की रात श्रीमती अनीता धौलपुरी उम्र 57 वर्ष निवासी गुरुदेव कालोनी सूपाताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शाम 05 बजे सूपाताल से लौटते समय एक नीले रंग की बिना नंबर की स्कूटी मे तीन लडके आए और उसके गले मे पहना काली रंग की मोती का मंगलसूत्र जिसमे सोने का करीब 4.5 ग्राम का पेंडल था छीनकर भाग गए। रिपोर्ट पर 481/25 धारा 309(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना क्रमांक-2 थाना गढ़ा में दिनांक 14-8-25 की रात श्रीमती राधा शर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी राजुल सिटी ज्ञानोदय स्कूल के पास ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पैदल जाते समय नीले कलर की स्कूटी में 2 लड़के आये और चलती हुयी गाड़ी से उसके गले में पहना हुआ मंगलसूत्र जिसमें पेंडल तथा गुरिया लगा था गले से छीनकर पंडा की मढ़िया तरफ भाग गये। रिपोर्ट पर 513/25 धारा 309(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना क्रमांक-3 थाना सिविल लाईन में दिनांक 11/8/25 को शाम श्रीमति शशि प्रभा चोबे उम्र 50 वर्ष निवासी एमआईजी 10 श्री परिसर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि जैसे ही जीआरपी थाने के सामने पहुंचे तभी सामने से एक स्कूटी मे तीन अज्ञात लडके आये एवं उसके गले कि चैन पकडी और उसे धक्का दे दिया जिससे उसके गले मे पहने सोने की चैन टूटकर उसके हाथ मे आ गयी वह चिल्लाई तो तीनो लडके उसकी चैन वजन लगभग 1.5 से 2.00 तोले की लूटकर लहराते हुए रिलायंस फ्रैस कि तरफ भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 309(4) बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना क्रमांक-4 थाना संजीवनी नगर मे दिनांक 24-7-25 की रात्रि आिशा राजपूत उम्र 62 वर्ष निवासी बुधौलिया हास्पिटल के पीछे संजीवनीनगर ने रिपेार्ट दर्ज कराई थी कि कछपुरा ब्रिज के पास स्थित हनुमान मंदिर गौतम मड़िया से पैदल घर आते समय रात लगभग 8 बजे ज्योति कलेक्शन के सामने मेन रोड़ मे स्कूटी मे 2 लड़के आये और पीछे बैठे लड़के ने उसके गले में पहना सोने का मंगलसूत्र बलपूर्वक छीन कर संजीवीनीनगर गेट से अंदर तरफ भाग गये मंगलसूत्र में काले गुरिया एवं बीच बीच में सोने के गुरिया कुल 12 लगे थे एवं एक छोटा लाकेट पचकोण जैसा था। रिपोर्ट पर अपराध क्रमंाक 292/25 धारा 309(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना क्रमांक-5 थाना संजीवनीनगर में दिनांक 9-8-25 को श्रीमति प्रीति बाई सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम खैरी थाना पाटन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कमेटी हाल के पास एक बिना नम्बर की ब्लू रंग की स्कूटी मे तीन अज्ञात लड़के बैठे थे जो उसके सामने स्कूटी अड़ा दिये तथा बीच में बैठे लड़के एवं पीछे बैठे लड़के ने उसका मंगलसूत्र जबरदस्ती खींचा, उसने मंगलसूत्र को एक तरफ पकड़ लिया फिर दोनों लड़कों ने धक्का देकर उसका मंगलसूत्र का लाकेट खींचा जिससे मंगलसूत्र टूट गया जो मंगलसूत्र का लाकेट ले कर भाग गये एवं मंगलसूत्र के काले रंग के मोती तथा सोने की एक टिकिया उसके हाथ में रह गयी । रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 310/25 धारा 309(4), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के संजीवनी नगर पुलिस द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये मिले सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुये हर्ष झारिया, संतोष चौधरी, रोहित रैकवार को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ करने पर तीनों अपने साथी पियूष पटेल एवं रिंकू के साथ मिलकर संजीवनी नगर में 2, गढा, में 2 एवं सिविल लाईन में 1 तथा तेन्दूखेडा एवं कटनी में भी 1-1 लूट की घटना करना स्वीकार करते हुये लूटे हुये जेवर आपस में बांट लेना बताया। पकडे गये आरोपियों की निशादेही पर (1) सोने के 2 मंगलसूत्र एव 12 गुरिया वजनी 15 ग्राम ( थाना संजीवनीनगर ) (2) एक नग सोने की चैन वजनी लगभग - 18 ग्राम ( थाना सिविल लाईन ) (3) दो नग सोने के मंगलसूत्र वजनी लगभग 10 ग्राम ( थाना गढ़ा ) (4) एक नग सोने का मंगलसूत्र वजनी लगभग 10 ग्राम ( थाना माधवनगर जिला कटनी ) का जप्त करते हुये तीनों को उपरोक्त प्रकरणों में विधिवत गिरफ्तार करते हुये फरार आरोपियो की तलाश जारी है। उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी हर्ष अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध पूर्व से अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, चोरी,के 5 अपराध पंजीबद्ध है।

उल्लेखनीय भूमिका – लुटेरों को गिरफ्तार कर छीने हुये सोने के जेवर जप्त करने में थाना प्रभारी संजीवनी नगर बी.डी. द्विवेदी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम ,सउनि अजय पाण्डेय ,प्रधान आरक्षक दिलीप पाठक ,आरक्षक रजनीश, आकाश, अनुज , रशीद की सराहनीय भूमिका रही।

चेतन तिवारी शानू
जिला ब्यूरो जबलपुर
पुलिसवाला न्यूज़

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

ग्राम पंचायत गनेशपुर में बड़ा घोटाला! वित्तीय अनियमितता पर सचिव गेंदलाल झारिया निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेशरिपोर्ट अखिलेश झारिया स्थानांतरण के बाद भी किया 40,700 रुपये का...

हाईवे पर मवेशियों की मौत, प्रशासनिक उदासीनता और अतिक्रमण की त्रासदी

कटनी | कटनी जिले में हाल ही में सामने आई घटनाएँ बेहद...

हाईवे पर मवेशियों की मौत, प्रशासनिक उदासीनता और अतिक्रमण की त्रासदी

हाईवे पर मवेशियों की मौत, प्रशासनिक उदासीनता और अतिक्रमण की त्रासदी कटनी...