कांकेर
दिनांक 01.09.2025 को रात्रि में डीजे डॉस देखने के लिये अपने दोस्त के साथ भर्री पारा रिसेवाडा गयी थी डी.जे. डांस देख कर वापस अपने दोस्त के साथ रात्रि करीबन 12-01 बजे अपने घर सिहारी नाला आयी, प्रार्थिया अपने घर अन्दर जा रही थी, उसी दौरान गांव के विवेक शोरी, सोहराब शोरी, राकेश मण्डावी, मनीष शोरी, शिव नेताम, विजय नेताम, दीपक शोरी, अरविन्द कुंजाम, पवन शोरी व अन्य लडके लोग एक राय होकर प्रार्थिया के घर के सामने आये और दोस्त के साथ लड़ाई झगड़ा करने लगे तब प्रार्थिया द्वारा उनको लडाई झगड़ा करने से मना करने पर प्रार्थिया एवं दोस्त के साथ अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे और बोलने लगे कि तुम लोग कैसे बाहर गये थे। तब प्रार्थिया द्वारा मेरा दोस्त है, बोलने पर प्रार्थिया एवं उसके दोस्त को सभी लोग सिहारीनाला मिडिल स्कुल ले गये, और प्रार्थिया और उसके दोस्त के साथ अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दिये है और प्रार्थिया के साथ छेडछाड कर अश्लील हरकत करने लगे कि लिखित रिपोर्ट पर थाना में अपराध धारा का पाये जाने से अपराध क्रमांक 93/2025 धारा 74, 75(2), 75(3), 296, 115(2), 351(3), 191(2) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, मामले की गंभीरता के मद्देनजर श्रीमान उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री आई. के. ऐलेसेला के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिंन्हा, उप पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर के पर्यवेक्षण में थाना नरहरपुर के द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ,पुलिसवाला न्यूज़
Leave a comment