आज दिनांक 30 जुलाई 2023 को शिव पार्क में कचनार सिटी फेस 2 मोहल्ला सुरक्षा समिति का गठन किया गया, इसमें सर्वसम्मति से मोहल्ले की एवं पारिवारिक सुरक्षा की जवाबदारी को निर्धारित करते हुए निम्न सुझाव दिए गए, 1-घरों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए,2-जिन घरों के सामने पेड़ लगे हैं उनकी कटिंग करा कर उन्हें आर पार देखने की दृष्टि से व्यवस्थित किया जाए, पड़ोसी की सुरक्षा के लिए एक दूसरे के मोबाइल नंबर आपस में रखे जाएं, 3-फेरी वालों पर निगाहे रखी जाए और उनसे सामान की खरीदी को प्रयास किया जाए कि न की जाय,4-जिन घरों में वृद्धजन रहते हैं उनकी आपस में जानकारी पड़ोसी को होना जरूरी है और मोबाइल नंबर भी, 5-रात्रि में घरों के सामने की लाइट व्यवस्था आवश्यक रूप से रखी जाए अवतार लाइट जलावें,6-किसी भी व्यक्ति के साथ यदि कोई घटना दुर्घटना होती है तो समिति के सभी सदस्यों को सामाजिक दायित्वों के साथ एक दूसरे की मदद के लिए आगे आवें, उपरोक्त बिंदुओं पर उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताई इस दौरान श्री अरुण शुक्ला श्री आरके बोहट उमेश जैन पवन साहू अजय जैन आरके गौतम बृजेश साहू संतोष दुबे आर एस पटेल मनीष महाजन विनोद शर्मा एसके शुक्ला आदि उपस्थित रहे। मोहल्ला समिति का उद्देश्य मोहल्ला की सुरक्षा आपसी समन्वय और आवश्यकता पड़ने पर एकजुट होकर एक दूसरे की सहायता करना है। सभी सदस्यों ने स्थानीय थाना विजय नगर और थाना प्रभारी जय मोबाइल नंबर भी शेयर किए, यह बैठक प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को 11:00 शिव पार्क जहां की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीअटल बिहारी जी की प्रतिमा स्थापित है, आयोजित होगी।
रिपोर्ट – आनंद वैद्य, जबलपुर
Leave a comment