Policewala
Home Policewala मोदी जी ने देश ही नहीं दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाया है – कैलाश विजयवर्गीय
Policewala

मोदी जी ने देश ही नहीं दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाया है – कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर मध्य प्रदेश

कांग्रेस का न विकास पर विश्वास है न चुनाव आयोग पर और न ही ईवीएम पर – कैलाश विजयवर्गीय इंदौर।9 नवंबर 2023भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं विधानसभा क्रमांक 1 से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने अभय प्रशाल स्थित संभागीय मीडिया सेंटर पर प्रेस वार्ता को संबोधित किया इस अवसर पर विजयवर्गीय ने कहा कि कॉन्ग्रेस का दोहरा चरित्र हमेशा ही दिखाई देता है ,जब जब उन्हें लगता है हारने वाले है तो दोष देने का काम करते हैं , कभी चुनाव आयोग को कभी ईवीएम जबकि इसी ईवीएम से चुनाव अन्य राज्य में हुए हैं ,कांग्रेस को हार का डर इसलिए वे आरोप लगा रहे हैं, इन्हे आभास हो चुका है की दुकान बन्द होने वाली है, कांग्रेस का विकास पर विश्वाश न ही चुनाव आयोग पर और न ही ईवीएम पर , विजयवर्गीय ने आगे कहा कि मोदी जी के आने के बाद देश की अर्थव्यवस्था बहुत अच्छी हुई है और पाकिस्तान में भुखमरी बढ़ी है,पाकिस्तान के प्रति कांग्रेस का प्रेम क्यों रहता है यह समझ के बहार है,कांग्रेस चुनाव आयोग पर भी आरोप लगा रही हैं उससे यह निश्चित है की भाजपा सरकार बन रही है और कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है, और कांग्रेस हार रही है , विजयवर्गीय ने कहा कि मेरा कांग्रेस से प्रशन है की स्टालिन के बेटे द्वारा दिया गया बयान की सनातन धर्म नष्ट होना चाहिए कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए की वो सनातन के साथ है या नहीं, साथी कहां की भाजपा की दो तिहाई से सरकार बनने जा रही है।

कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा की कमलनाथ जी कह रहे हैं राम मंदिर सबका है वे तब कहां गए थे जब 25 वकीलों की टीम महान ग्रंथ रामायण को उपन्यास बता रही थीं,राम राम जपते रहिए आपका राम राम जपने का ही समय है विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी अभिनेता बनकर नेता बनना चाहते हैं।

मोदी जी ने देश ही नहीं दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाया है मोदी में विश्व युद्ध को रोकने की ताकत है,
,भारत विश्व बंधुत्व का सबसे बडा उदाहरण है।

विजयवर्गीय ने आगे कहा कि चुनाव विकास का विषय है भाजपा सरकार में किसानों की 7 गुना आय बढ़ी है ,व्यापार से जीएसटी बढ़ा है,गरीब कल्याण की योजनाएं चलाई जा रही है ,कांग्रेस तो चुनावी हिंदू हैं उनकी नियत और नीति इसी प्रकार की है,अब कांग्रेस के उपर तरस आने लगा है मेरी पूरी कांग्रेस को लेकर सहानुभूति है क्योंकि अब जनता जागुरूक हो गई है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय पैनलिस्ट राकेश सिंह, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन टीनू, प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू, नरेंद्र सलूजा, आलोक दुबे, सदस्य प्रेम व्यास, मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी ,सह मीडिया प्रभारी नितिन द्विवेदी , जिला मीडिया प्रभारी वरुण पाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- अनिल भंडारी

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

सुधा सोसाइटी ने किया जूनियर राज्य बैडमिंटन चैंपियन समायरा राजपूत का सम्मान ।

छत्तीसगढ़ रायपुर बैडमिंटन भारत में एक लोकप्रिय खेल है। इसका प्रबंधन भारतीय...

डोर टू डोर जनसंपर्क

रायपुर दक्षिण उपचुनाव भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी जी के पक्ष में महामाया...

इंदौर पुलिस द्वारा 105.16 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को किया गिरफ़्तार।

इंदौर मध्य प्रदेश उक्त कार्यवाही में रतलाम का आरोपी तस्कर 105 .16...

ठेमी थाना में शुगर मिल संचालकों की बैठक आयोजित

गोटेगांव तहसील के ठेमी थाना क्षेत्र के गुड़ भट्टी मालिको की मीटिंग...