ग्वालियर
किडनैपिंग के केस में माना जाता है कि वक्त के साथ किडनैप हुए शख्स की उम्र कम होती जाती है. ये भी कहा जाता है कि यदि किडनैपिंग सुर्खियां बन जाएं तो किडनैपर पकड़े जाने के डर से मार डालते हैं. ग्वालियर में एक बच्चे का उस वक्त अपहरण कर लिया जाता है, जब वो अपनी मां के साथ स्कूल जा रहा होता है
किडनैपिंग के केस में ऐसा माना जाता है कि जितना वक्त बीतता जाता है किडनैप हुए शख्स की उम्र कम होती जाती है. ये भी कहा जाता है कि यदि किडनैपिंग की खबर सुर्खियां बन जाएं तो किडनैपर पकड़े जाने के डर से मार डालते हैं. ग्वालियर में एक बच्चे का उस वक्त अपहरण कर लिया जाता है, जब वो अपनी मां के साथ स्कूल जा रहा होता है. इसके बाद अगले 16 घंटे तक जो कुछ होता है, वो हैरान कर देने वाला है. आइए इस किडनैपिंग केस में अबतक की कहानी जानते हैं.
16 घंटे की इस कहानी में इतने रंग हैं कि बस पूछिए मत. धोखे के और खुशियों के ये रंग बाकी सारे रंगों पर भारी हैं. बच्चा पुलिस वालों की गोद में सुरक्षित घर वापसी कर रहा है. लोग पुलिस का जय-जयकार कर रहे हैं. ढोल नगाड़ों की आवाज सुनाई दे रही है. लेकिन अब से सिर्फ 16 घंटे पहले की जो तस्वीरें सामने आई, मानों जीते जी कलेजा निकाल देती हैं. सोचिए उस मां पर क्या गुजरी होगी, जिसकी आंखों में मिर्च झोंक कर बदमाश 6 साल के बच्चे को छीनकर ले गए होंगे.
दिनदहाड़े मां की आंखों में मिर्च झोंककर बच्चे उठा ले गए बदमाश
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के शक्कर कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी आरती गुप्ता अपने बेटे को लेकर स्कूल बस में बिठाने जा रही थी. तभी पीछे से बाइक पर दो लोग आए, जिनमें एक ने आरती की आंखों में मिर्ची पाउड
Leave a comment