चंदेरी
महिलाओ की आपस में घर घर चर्चा का विषय बना हुआ है व्यापार मेला, महिलाओं की अपार भीड़ मेले में देखी जा रही है। अब राष्ट्रीय व्यापार मेला अपने अंतिम चरण में है।बीस फरवरी को चंदेरी से विदाई होगी। इस व्यापार मेले के दुकानदारों ने अंतिम चरण को देखते हुए अपने सामान में भारी डिस्काउंट ऑफर किया हुआ है। घर संसार स्वदेशी खादी भंडार और आगरा से आईं ब्रांडेड जूते की राशिद भाई की शाप पर, गर्म कपड़ों पर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। आप पुनः एक बार फिर मेला केम्पस में आकर डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
आपको बता दें कि घर संसार के अजहर भाई राजस्थान से जबकि स्वदेशी खादी रईस भाई मेरठ से और ब्रांडेड जूते आगरा से सीधे फेक्ट्री से आ रहे हैं।इन सभी दुकानदारों का फेक्ट्री से सीधा संपर्क है और सीधे फेक्ट्री से सामान चंदेरी मेले केम्पस में उतर रहा है
मेला दिलों का आता है इक बार आकर चला जाता है पर अपनी यादें छोड़ जाते हैं आप भी अपनी यादों को यादगार बनाने के लिए हेंडलूम हेंडीक्राफ्ट व्यापार मेले में बीस फरवरी से पहले आकर आकर्षक डिजाइन में हेंडीक्राफ्ट व हेंडलूम से बने जेंट्स कुर्ते शर्ट पेंट जाकेट के साथ एक ही छत के नीचे घर गृहस्थी का सभी आकर्षक डिजाइन में सामान नयी वैरायटी डिजाइन में उपलब्ध है।
यह हेंडीक्राफ्ट हेंडलूम व्यापार मेला बीस जनवरी से एक महीने के लिए बीस फरवरी तक दरबान केम्पस में लग रहा है। यह व्यापार मेला अनीस उल्ला खान नवभारत चंदेरी के सहयोग से लग रहा है।
मेला संचालक मुरारी लाल शर्मा ने बताया कि अन्य शहरों की अपेक्षा तहसील स्तर पर व्यापार मेला चंदेरी में बहुत सफल रहा है और चंदेरी की पब्लिक का भरपूर सहयोग और प्यार मिला है। आपने भी सभी चंदेरी के नगरवासियों से निवेदन किया है कि मेले के अंतिम चरण की डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठाईये और एक बार पुनः मेले में पधारकर अनुगृहीत कीजिए।
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी चंदेरी
Leave a comment