- Share
- ग्राम पंचायत पटेहरा के ग्राम टिकरिया में देवी स्थान के सामने हुए अतिक्रमण का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है&url=https://policewala.org.in/?p=46438" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- ग्राम पंचायत पटेहरा के ग्राम टिकरिया में देवी स्थान के सामने हुए अतिक्रमण का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है https://policewala.org.in/?p=46438" target="_blank" rel="nofollow">
ग्राम पंचायत पटेहरा के ग्राम टिकरिया में देवी स्थान के सामने हुए अतिक्रमण का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है ग्राम टिकरिया के खसरा नंबर 227 में लगभग 10 माह पूर्व दुर्गा देवी मंच के सामने राजकुमारी धुर्वे द्वारा पक्की दुकान का निर्माण किया जा रहा था ग्राम की सबसे ज्यादा आस्था का स्थान बचाने के लिए सभी ग्राम वासियों ने अतिक्रमण धारी का विरोध किया जिसमें राजस्व विभाग की उपस्थिति में कार्य को बंद करवा दिया गया था परंतु राजकुमारी धुर्वे एवं उनके परिवार ने 29/08/2025 को पुनः कार्य चालू कर दिया जिसमें ग्राम के लोगों ने पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग की उपस्थिति में पुनः कार्य बंद कराया गया एवं अतिक्रमण धारी के द्वारा सात दिवस में देवी स्थान से अतिक्रमण हटाने की सहमति प्रदान की गई
अतिक्रमणधारी द्वारा सहमति प्रदान करने के पश्चात भी 2/10/2025 को जनसुनवाई एवं आजाक थाने में उपस्थित होकर ग्राम के ही जनप्रतिनिधि जनपद उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा के खिलाफ झूठी शिकायत का आवेदन प्रस्तुत कर दिया एवं साथ ही ग्राम के सरपंच कालीचरण मार्को एवं भूतपूर्व सरपंच के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कर दी जिस पर गांव में आक्रोश पैदा हो गया और ग्रामवासियों ने पुनः तहसीलदार एवं थाना प्रभारी महोदय को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल अतिक्रमण हटाने आवेदन दिया जिस पर तहसीलदार महोदय ने सात दिवस का समय देते हुए 01/09/2025 को बेदखली का आदेश कर दिया गया परंतु अतिक्रमण धारी द्वारा आदेश की अवहेलना करते हुए साथ दिवस में भी अतिक्रमण नहीं हटाया जिस पर ग्राम वासियों द्वारा पुनः बैठक का आयोजन करते हुए तहसीलदार एवं थाना प्रभारी के समक्ष उपस्थित होकर ज्ञापन दिया कि जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जो भी अतिक्रमण धारी द्वारा शिकायत की जा रही है वह पूर्णता मिथ्यापूर्ण एवं झूठे आरोप है अतिक्रमण धारी अपनी हार को देखकर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ यह षडयंत्र किया गया है और बताया गया कि हमारे ग्राम में भी लगभग 75 प्रतिशत आदिवासी परिवार निवास करते हैं सभी की आस्था देवी माता के स्थान से जुड़ी हुई है और हमारी उपस्थिति में वह अतिक्रमण हटाने संबंधी सभी जनप्रतिनिधि को हमारे द्वारा आमंत्रित किया गया था तब वे उपस्थित हुए थे वह हमारे गांव की आस्था का केंद्र है जहां लगभग 25-30 साल से माता जी की मूर्ति स्थापित की जाती ऐसे सार्वजनिक स्थान पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते हैं अतः तत्काल वहां से अतिक्रमण हटाते हुए अतिक्रमण धारी पर कठोर कार्रवाई की जावे एवं जो आप उनके द्वारा हमारे जनप्रतिनिधियों पर लगाए गए हैं उनकी शिकायत खारिज की जावे जिस पर तहसीलदार महोदय ने दो दिवस के भीतर अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया है
ग्राम वासियों का कहना है कि 15 दिवस बाद पूरा गांव माता की मूर्ति उसी मंच में स्थापित करेगा और यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो ग्राम के समस्त परिवार आंदोलन हेतु बाध्य होंगे जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
मंडला से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट
Leave a comment