कटनी/बहोरीबंद
निरीक्षक थाना प्रभारी बहोरीबंद अखलेश दाहिया व्दारा बहोरीबंद थाना क्षेत्रअंतर्गत ग्राम – अमगवा , देवरी , तिगमा मंगिर प्रागंढ , पथराडी पिपरिया , कैमोरी , कैमोरी भटवा मे पुलिस जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे ग्रामीणजन , ग्राम सरपंच , सचिव, आँगनबाडी कार्यकर्ता उपस्थित रही जो पुलिस जनसंवाद दौरान ग्रामीणजनो की बातों और सुझावों को सुना गया और पुलिस द्वारा समाजिक बुराईयो से बचने , सायबर क्राईम फ्राड अँतर्गत किसी अनजान व्यक्ति को ओ टी पी शेयर न करने तथा अपने पहचान संबंधी दस्तावेज फोटो न देने एव यातायात नियमो को पालन , नशा समाज के लिये एक अभिशाप है , नशा से हमेशा दूरी बनाये रखे नशा से व्यक्ति का पारिवारिक एवं शारारिक व समाजिक नुकसान होता है । पुलिस द्वारा लोगो को अफवाहों से दूर रहने और उनको न फैलाए किसी भी समस्या में पुलिस को तत्काल सूचना देने की समझाईस दी गयी । पुलिस आपकी सेवा में तत्पर है आपकी सुरक्षा ही हमारा ध्येय है
🖋️ पुलिस वाला न्यूज़ कटनी से पारस गुप्ता की रिपोर्ट
Leave a comment