Policewala
Home Policewala डिंडौरी जिला पंचायत के स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर रामजी झारिया को मिला सम्मान
Policewala

डिंडौरी जिला पंचायत के स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर रामजी झारिया को मिला सम्मान

डिंडौरी मध्यप्रदेश

डिंडोरी। जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित स्वछता पखवाड़ा समापन समारोह में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत डिंडोरी जिले ने मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के लिए ग्राम पंचायत बरौदी माल के पेसा मोबिलाइजर रामजी झारिया को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

डिंडौरी जिला पंचायत सीईओ (IAS) ने रामजी झारिया को प्रशस्ति पत्र देकर उनके समर्पण और निरंतर प्रयासों की सराहना की। यह सम्मान न केवल रामजी झारिया की कड़ी मेहनत का परिणाम है, बल्कि यह स्वच्छता अभियान में पूरे जिले के योगदान को भी रेखांकित करता है।

इस अवसर पर सीईओ महोदय ने कहा कि डिंडोरी जिले का यह प्रथम स्थान सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से संभव हो पाया है, और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यों से समाज को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की दिशा में योगदान मिलता रहेगा।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने रामजी झारिया की मेहनत और समर्पण की सराहना की और उन्हें जिले का गौरव बताया।

रिपोर्ट-अखिलेश झारिया

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...