दिल्ली
भारत में महंगाई दर करीब 4 फीसदी
भारतीय अर्थव्यवस्था चमक रही है
ग्लोबल इकॉनमी मुश्किल दौर में है
रोजगार और स्किल पर सरकार का फोकस
गरीब और किसान हमारी प्राथमिकता है
किसानों के लिए, हमने सभी प्रमुख फसलों के लिए MSP की घोषणा की है,
जो लागत से कम से कम 50% मार्जिन के वादे को पूरा करता है।
पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए बढ़ाया गया,
जिससे 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ हुआ।
नए रोजगार पर 2 लाख करोड़ खर्च होंगे।
400 जिलों में फसलों का डिजिटल सर्वे करेंगे।
9 विशेष प्राथमिकताओं के साथ भारत का बजट…” दिल्ली – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश कर रहीं हैं बजट
“5 साल में 20 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देंगे। कृषि सेक्टर के लिए 1.52 लाख करोड़ खर्च होंगे। पहली बार नौकरी में अतिरिक्त वेतन मिलेगा।
3 बार में 15000 की मदद मिलेगी।
PM योजना में 3 फेज में 15000 की मदद मिलेगी।
1 लाख तक की सैलरी वालों को योजना का लाभ मिलेगा…” बजट से बिहार पर और मेहरबानी, बिहार को बाढ़ प्र्बंधन के 1500 करोड़ और मिलेंग,
बिहार में मंदिरों के विकास के बजट लिए खास बजट. करीब 37000 करोड़ रुपये की सीधी घोषणा
रिपोर्ट- अंकित गुप्ता
Leave a comment