Policewala
Home Policewala बम्हनी बंजर पुलिस ने की जुँआरियों के विरूध्द कार्यवाही, जुआ फड़ों पर हुई कार्यवाही, 03 आरोपी गिरफ्तार
Policewala

बम्हनी बंजर पुलिस ने की जुँआरियों के विरूध्द कार्यवाही, जुआ फड़ों पर हुई कार्यवाही, 03 आरोपी गिरफ्तार

बम्हनी बंजर

पुलिस अधीक्षक मण्डला रजत कुमार सकलेचा द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारींयों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर सख्ती से अंकुश लगाते हुये अवैध गतिविधियों में सलिंप्त बदमाशो के विरूध्द कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा व एसडीओपी अमृता दिवाकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय सिंह ठाकुर द्वारा टीम गठित कर अवैध शराब बेचने व जुआरियों के विरूध्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। दिनांक 08 सितंबर 2023 को जुआरियों के विरूध्द अभियान चलाकर की गई कार्यवाही मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बम्हनी नगर के रेलवे स्टेशन ब्रिज बिचुआ बम्हनी मार्ग मे कुछ लोग तास के पत्तो में हार जीत का खेल खेल रहे है। जो मुखबिर सूचना से राहगीर गवाह रतनेश दुबे को अवगत करा कर रवाना हुआ बताये स्थान पर हमराह स्टाप के घेराबंदी कर दबिस दी गयी जो मौके पर तीन व्यक्ति मिले तास के पत्तो पर जुआ खेलते मिले जिनसे नाम पता पुछने पर अपना नाम 1. जमील खान पिता उसमान खान उम्र 38 साल साकिन बम्हनी, 2. प्रमोद धुर्वे पिता गनेशा उम्र 45 साल साकिन बम्हनी, 3. शालू धुर्वे पिता विनोद धुर्वे उम्र 26 साल साकिन बम्हनी बंजर के होना बताया जिनकी मौके पर समक्ष गवाह तलासी ली गयी जमील के पास से 230 एंव फंड से 290 रूपये, प्रमोद धुर्वे के पास से 370 रूपये फंड से 530, रूपये, शालू धुर्वे के पास से 760 रूपये एंव फंड से 520 रूपये मिले एंव 52 तास की पत्ती मिली जिनका कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने पर आरोपीगणों के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर अऩुसंधान में लिया गया।

इनकी रही अहम भूमिका बम्हनी थाना प्रभारी विजय सिंह ठाकुर ,सहायक उप निरीक्षक भुवन अतकरे ,आरक्षक 706 यमुना, 658 योगेश, 661 किशोर, 238 कुणाल

रिपोर्ट- राजा पटैल
बम्हनी बंजर

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

दिखावटी प्रेम और दुष्कर्म

रायपुर छत्तीसगढ़ रायपुर से दिखावटी प्रेम कर अपनी हवस मिटने का मामला...

छत्तीसगढ़ पुलिस की लापरवाही से लोहारीडीह की घटना हुई

रायपुर छत्तीसगढ़ गृह मंत्री तत्काल इस्तीफा दे, वे इस्तीफा नहीं देते है...

शरद पूर्णिमा में ब्राह्मण भोज करा कर भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है

रायपुर छत्तीसगढ़ श्री संकट मोचन वीर हनुमान मंदिर बूढ़ेस्वर चौक बूढ़ा पारा...

चंदेरी से पीएम श्री हेलीकॉप्टर सेवा शुरू किए जाने की उठी थीमांग

हेलीकॉप्टर सेवा प्रारंभ करने सांसद सिंधिया ने लिखा मुख्यमंत्री मोहन यादव को...