राजपुर
ठक्कर ने कहा नवंबर माह में सेंधवा में होगा वृहद युवक युवती परिचय सम्मेलन
रविवार को निमाड़ औदीच्य ब्राह्मण संगठन की बैठक खरगोन स्थित संस्कार शिक्षालय नूतन नगर में आयोजित की गई। बैठक में निमाड़ सहित मालवा के समाज बंधु एकत्रित हुए। जिसमे सर्वसम्मति से राजपुर के युवा तरुणाई एवं राजपुर औदीच्य ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अजय ठक्कर जी को औदीच्य ब्राह्मण निमाड़ महासभा का अध्यक्ष बनाया गया।अध्यक्ष अजय ठक्कर ने कहा कि समाज के द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे सौपी गई है।उसका मैं जिम्मेदारी से निर्वहन करूंगा। अध्यक्ष मैं नही बना हू समाज का हर एक व्यक्ति अध्यक्ष बना है।उन्होंने आगे कहा कि नवंबर माह में निमाड़ औदीच्य ब्राह्मण संगठन द्वारा वृहद युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
ठक्कर के मनोनयन पर.. महेंद्र ठक्कर, सुरेश ठक्कर , डा.दुबे ,ललित शर्मा, मोहन ठक्कर ,संजय शर्मा,मनीष ठक्कर, गोरव शर्मा, प्रदीप शर्मा ,विनय ठक्कर,जितेन्द्र परसाई एवं ओदिच्य परिवार के परिवारजनो द्वारा बधाई दी गई ।
रिपोर्ट अर्श खान
Leave a comment