Policewala
Home Policewala बिजौरी पंचायत में सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, पंचायत भवन मे जड़ा ताला।
Policewala

बिजौरी पंचायत में सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, पंचायत भवन मे जड़ा ताला।

डिंडोरी। जनपद पंचायत शहपुरा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बिजौरी में गुरुवार को ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक की कार्यप्रणाली से नाराज ग्रामीणों ने पंचायत कार्यालय में ताला जड़ दिया, जिससे प्रशासनिक हलचल मच गई।

ग्राम सभा का आयोजन न होने से भड़के ग्रामीण

ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत में पारदर्शिता की कमी है। ग्राम सभा का आयोजन नहीं किया जाता, जिससे विकास कार्यों की जानकारी आमजन तक नहीं पहुंच पाती। पंचायत में योजनाओं का क्रियान्वयन मनमाने ढंग से किया जा रहा है और योजनाओं की राशि का आहरण भी बिना किसी सूचना या मंजूरी के हो रहा है।

शिकायतों पर नहीं होती सुनवाई

ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत की अनियमितताओं के खिलाफ कई बार जनपद और जिला स्तर पर शिकायत की गई, लेकिन न तो किसी प्रकार की जांच हुई और न ही दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई। पंचायत स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार और मनमानी से त्रस्त ग्रामीणों ने आखिरकार पंचायत कार्यालय में ताला लगाकर विरोध जताया।

आवास प्लस सर्वे में भी लापरवाही के आरोप

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आवास प्लस योजना के सर्वे में भी भारी अनियमितता बरती गई है। पात्र परिवारों को सूची से बाहर रखा गया, जबकि अपात्र लोगों को योजना का लाभ दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि सर्वे में हुई लापरवाही के चलते कई गरीब और जरूरतमंद परिवार आज भी छत की आस लगाए बैठे हैं।

प्रशासनिक अधिकारियों की चुप्पी पर उठे सवाल

जनपद और जिला प्रशासन की उदासीनता पर भी सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार जिला मुख्यालय जाकर अधिकारियों से गुहार लगाई गई, लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन देकर लौटा दिया गया। अधिकारियों की चुप्पी से ग्रामीणों में असंतोष बढ़ता जा रहा है।

ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि जब तक सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक को हटाया नहीं जाता और पंचायत में पारदर्शिता सुनिश्चित नहीं होती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि जरूरत पड़ी तो वे उग्र आंदोलन करेंगे और जिलेभर में इस मुद्दे को उठाएंगे।

डिंडोरी से जिला ब्यूरो अखिलेश झारिया की रिपोर्ट

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

पं लखनलाल मिश्र की पुण्यस्मृति मे 16 मार्च को 25 वाँ निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर

छत्तीसगढ़ खरोरा! अंचल के प्रसिद्ध स्वंत्रता संग्राम सेनानी पं. लखनलाल मिश्र जी...

सिंधु अमरधाम आश्रम के संत साई लालदास जी का मुख्यमंत्री ने शाल पहनाकर किया स्वागत

  मुख्यमंत्री निवास में सिंधु अमरधाम तीर्थ, बिलासपुर के पीठाधीश्वर पूज्य संत...

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

आगामी त्यौहार के मद्देनजर मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष ने भी की अमन...

मैहर चैत्र नवरात्र मेला में वीआईपी दर्शन व्यवस्था रहेगी प्रतिबंधित

मैहर मध्य प्रदेश मैहर । कलेक्टर रानी बाटड की अध्यक्षता में बुधवार...