रायपुर रेलवे स्टेशन में स्थित सर्वधर्म हनुमान मंदिर जहां हर शनिवार को भंडारा का आयोजन किया जाता है। इस भंडारे में ना सिर्फ स्टेशन के आस पास के व्यक्ति बल्कि सफर करने आए यात्री ,स्टेशन में रुकने वाले व्यक्ति भी प्रसाद पाते है।
यह भंडारा प्रसादी सिर्फ प्रसाद के रूप में नहीं दी जाती बल्कि व्यक्ति यहां भर पेट भोजन करता है।
26 तारीख को किए गए भंडारी प्रसिद्ध समाजसेवी एवं कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अरुण सिंघानिया भी आए,
उन्होंने स्वयं भंडारे में भोजन प्रसाद बाटा, उन्होंने कहा कि यह जन सेवा का कार्य है और जन सेवा से ही हरि की सेवा होती है।\
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ
पुलिसवाला न्यूज़
Leave a comment