इंदौर मध्य प्रदेश राजेश जैन युवा ने बताया कि इस अवसर पर 20वीं सदी की महान साध्वी विचक्षण श्रीजी म.सा. की प्रशिष्या साध्वी भाग्ययशा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा के सानिध्य में भगवान नेमीनाथ स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया। खरतरगच्छ श्रीसंघ की महिला मंडल ने भव्य स्नात्र पूजा करवाई, जिसमें छगनलाल हुंडिया, राजेन्द्र गांधी, ललित भंडारी, ललिता बेन हुंडिया, श्वेता लालन, श्रीमती कविता गोलेछा आदि समाज के गणमान्य महिला-पुरुष सम्मिलित हुए। अंत में सभी ने स्वामीवात्सल्य का लाभ लिया। उक्त जानकारी खरतरगच्छ श्रीसंघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र मेहता एवं सचिव सतीश हुंडिया ने दी।
भवदीय,
राजेश जैन युवा
9425065959 रिपोर्ट अनिल भंडारी