संस्कृत में लाए ध्यान आकर्षण प्रस्ताव
जबलपुर मध्य प्रदेश
विधायक अभिलाष पांडे ने उठाई संस्कृत भाषा के संवर्धन की मांग
मंत्री और विधायक के बीच सदन में संस्कृत में संवाद
विधानसभा में ध्यान आकर्षण प्रस्ताव में भाजपा विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने मध्य प्रदेश में संस्कृत भाषा की संरक्षण और संवर्धन के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षण किया सनातनी वेशभूषा में धोती कुर्ता पहने सदन में पहुंचे विधायक पांडे ने प्रस्ताव को संस्कृत भाषा में सदन में पेश किया उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा ही बहुत कम संस्थाएं प्रदेश में है इसलिए संस्कृत को दूसरी भाषा का दर्जा देते हुए अधिक से अधिक संस्थाएं संचालित की जाए विधायक की प्रस्ताव के बाद विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मंत्री उदय प्रताप सिंह को हिंदी भाषा में जवाब देने के लिए कहा लेकिन स्कूल शिक्षा मंत्री ने संस्कृत भाषा में ही जवाब दिया मंत्री उदय प्रताप ने कहा कि संस्कृत भाषा के विकास के लिए 38 जिलों में 278 संस्कृत संस्कृत विद्यालय संचालित हैं चार आदर्श आवासीय विद्यालय भी संचालित हैं मंत्री ने संस्कृत भाषा से संचालित विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती और खाली पदों की जानकारी भी सदन में दी और कहा कि 9000 से ज्यादा इसके लिए है 6000 पदों पर नियुक्ति हो चुकी है बाकी पदों पर अतिथि शिक्षकों के माध्यम से सेवाएं ली जा रही है
संस्कृत के जरिए कई व्यावसायिक
काम संभव पांडे
विधायक पांडे ने कहा कि संस्कृत भाषा के माध्यम से कई व्यावसायिक काम भी किया जा सकते हैं इसलिए सरकार को इस भाषा से संबंधित योजनाओं की जानकारी देनी चाहिए इसके जवाब में मंत्री उदय प्रताप ने कहा की नई शिक्षा नीति के आधार पर संस्कृत के उत्थान को लेकर काम किया जाएगा
भाजपा विधायक गोपाल भार्गव ने कहा कि वाइस वर्ष से संस्कृत विद्यालय चल रहे हैं जो अब महाविद्यालय का रूप ले चुके हैं इस विद्यालय का संचालन में उन्होंने शासन से ₹1 की मदद भी नहीं ली है उन्होंने कहा कि सागर में 120 साल से संस्कृत महाविद्यालय संचालित हैं धन अभाव के कारण उसका उन्नयन नहीं हो पा रहा है ऐसे विद्यालयों को चिन्हित करके उन्हें सरकारी सुविधाएं दी जानी चाहिए
चेतन तिवारी शानू
जिला ब्यूरो जबलपुर
Leave a comment