डबरा, 30 जुलाई 2025 – एलआईसी डबरा शाखा में वरिष्ठ अभिकर्ता मोहन संतवानी का सम्मान समारोह गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मोहन संतवानी के वर्ष 2025 में शाखा के प्रथम MDRT (मिलियन डॉलर राउंड टेबल) बनने तथा निगम में 37 वर्षों की सेवाएं पूर्ण करने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी मुन्ना लाल डेंगरे ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पंजाबी समाज के अध्यक्ष केवल कृष्ण सूरी उपस्थित रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ शाखा प्रबंधक बनवारीलाल ने मोहन संतवानी की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला और उन्हें शाखा की प्रेरणा बताया।
मोहन संतवानी ने अपने संबोधन में इस उपलब्धि का श्रेय अपने पॉलिसी धारकों को देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनके लिए नई ऊर्जा और जिम्मेदारी का प्रतीक है।
कार्यक्रम का संचालन सहायक शाखा प्रबंधक धर्मेन्द्र गुप्ता ने किया और आभार प्रदर्शन अभिकर्ता अमोल सिंह राणा ने किया। समारोह में मोहन संतवानी को अंगवस्त्र, श्रीफल, अभिनंदन पत्र एवं ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अन्य अतिथियों के साथ वरिष्ठ अभिकर्ता दिलीप गुप्ता, अमोल सिंह राणा, विकास अधिकारी बी.के. शर्मा, नितिन खरे और लाली कुशवाह को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सुंदर संतवानी, अशोक शाक्य, गंगाराम बघेल, सतीश कुमार, अनीता श्रीवास्तव, मनोज बाथम, टी.डी. वर्मा, लोकेंद्र सिंह, मदन गुप्ता, गिर्राज साहू, विपुल खरे, राकेश पटसारिया, जितेन्द्र जोशी, मनोज रजक, राजेश तोमर, राजेंद्र निगम, वीरेन्द्र सगर, प्रकाश शर्मा, कमल पाठक और कमल कुशवाह सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने न केवल मोहन संतवानी की सेवाओं को सम्मानित किया, बल्कि सभी अभिकर्ताओं को बेहतर सेवा के लिए प्रेरित भी किया।
रिपोर्ट ओमबाबू प्रजापति
ग्वालियर से जिला ब्यूरो
Leave a comment