Policewala
Home Policewala पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को दी साइबर अपराध से बचाव की जानकारी।
Policewala

पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को दी साइबर अपराध से बचाव की जानकारी।

साइबर अपराध से जागरूकता ही बचाव

चंदेरी – शासन द्वारा दिनांक 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा 2024 का पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज दिनांक 23.9.2024 को पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन के निर्देशन में साइबर अपराधों को रोकने में साइबर क्राइम के प्रति विद्यार्थियों को सजग करने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साइबर क्राईम सेल के अधिकारियों द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर चंदेरी में विशेष साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया इसके तहत छात्र-छात्राओं को पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को साइबर अपराध की जानकारी देकर उनके बचाव के तरीके बताए गए विद्यार्थियों को साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मसीह खान द्वारा बताया गया कि साइबर अपराध कई प्रकार से होते हैं जिसमें बैंकर्स धोखेबाज किस्म के अपराधों, पीड़ितों की प्रतिष्ठा,वित्त ,व्यवसाय आदि को प्रभावित करने वाले विभिन्न साधनों का उपयोग करते हैं समय के साथ साइबर अपराधी साइबर क्राइम करने के तरीके भी बदल रहे हैं उन्होंने बताया कि आपकी सहायता करने के लिए आपको यदि कोई बैंक, बिजली निगम ,टेलीफोन एक्सचेंज ,आयकर या किसी भी विभाग का कर्मचारी बन कर आपसे कोई जानकारी मांगता है तो आप उसे अपनी कोई भी जानकारी ना दें इसके अतिरिक्त डिजिटल अरेस्ट, सिम, स्वैप, फ्लिप एप्लीकेशन, लोन एप्लीकेशन के माध्यम से होने वाली ठगी से बचाव के बारे में समझाया गया साथ ही अपराध घटित होने की स्थिति में तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर1930 द्वारा वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर साइबर क्राइम संबंधी अपराधों की शिकायत दर्ज करने के संबंध में भी जानकारी दी ।
कार्यक्रम में साइबर सेल के सहायक उप निरीक्षक अभिजीत सिंह द्वारा बताया गया कि साइबर ठगो के निशाने पर हर वह आदमी है जो किसी भी डिजिटल माध्यम से जुड़ा है फिर चाहे वह इंटरनेट मीडिया हो या फिर इंटरनेट बैंकिंग बदलते वक्त के साथ साइबर ठगो ने अपने पैंतरे भी बदले हैं साइबर ठग इंटरनेट मीडिया के जरिए लोगों के पास किसी एप्लीकेशन के माध्यम से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं वह उनसे दोस्ती करके धीरे-धीरे उनके बारे में समस्त जानकारियां जुटा लेते हैं उसके बाद शातिर उनको ठगी का शिकार बनाते हैं वह उनकी निजी फोटो बैंक खाता संबंधित जानकारी भी एकत्रित कर लेते हैं और अपने जाल में फंसा कर उनके खातों में जमा पूंजी को खाली कर देते हैं ऐसे में विद्यार्थियों एवं आमजन को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट्स बैंकिंग एप्स को सुरक्षित लॉक करके रखें तथा अपनी निजी जानकारी को किसी भी व्यक्ति के साथ साझा करने से बचें अंत में साइबर क्राईम सेल के अधिकारियों द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर चंदेरी के विद्यार्थियों से सेमिनार के पश्चात साइबर क्राइम से संबंधित प्रश्नोत्तरी की गई जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया तथा अपनी जिज्ञासा को लेकर प्रश्न किए गए सेमिनार में थाना प्रभारी चंदेरी मनीष जादौन एवं सरस्वती शिशु मंदिर चंदेरी के स्टाफ के साथ साइबर सेल के प्रधान आरक्षक दीपक सिंह उपस्थित रहे।

पत्रकार आबिद हाशमी चंदेरी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...