Policewala
Home Policewala दो नाबालिक बालिकाओं को बहला फुसलाकर कर ले जाने वाला शातिर आरोपी, पुलिस थाना राऊ की गिरफ्त में।
Policewala

दो नाबालिक बालिकाओं को बहला फुसलाकर कर ले जाने वाला शातिर आरोपी, पुलिस थाना राऊ की गिरफ्त में।

इंदौर मध्य प्रदेश
आरोपी पूर्व मे भी दो बार कर चुका है, अपहरण की घटनाए।
पुलिस ने दोनों नाबालिक बालिकाओं को भी किया, आरोपी के कब्जे से दस्तयाब।
इंदौर शहर में अपहृर्ता/गुमशुदा बालक /बालिकाओं के प्रकरणो को प्राथमिकता से लेते हुए तत्काल विधि सम्मत कार्यवाही कर तलाश करने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर  राकेश गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर अमित सिंह  इंदौर द्वारा प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य पुलिस थाना राऊ द्वारा दो नाबालिक बालिकाओं को दस्तयाब कर, अपहरणकर्ता को भी पकड़ने में सफलता मिलीं है।
पुलिस थाना राऊ पर जीवन ज्योति बालिका गृह आश्रम श्रमिक कालोनी राऊ की अधीक्षिका सीमा गुप्ता द्वारा दिनांक 25.03.2024 को थाना आकर रिपोर्ट थी कि हमारे बालिका आश्रम से आज दिनांक 25.03.2024 के सुबह से दो नाबालिक बालिकाए गायब हो गयी है, जिनकी परिवार व रिश्तेदारी आदि मे तलाश एवं पता करने पर कुछ पता नही चल पाया है शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति दोनो नाबालिक बालिकाओं को बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया है।  फरियादीया की रिपोर्ट पर धारा 363 भादवि के 02 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिए गए।
आश्रम से बालिकाओं के गायब होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपायुक्त जोन 01 नगरीय इन्दौर श्री विनोद कुमार मीना द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 01 श्री आलोक शर्मा एवं सहायक पुलिस आयुक्त गांघीनगर रुबीना मिजवानी के दिशा निर्देशन मे थाना राऊ की टीम गठित कर योजनाबद्ध कार्यवाही के लिए लगाया।
उक्त प्रकरण की संवेदनशीलता को ध्यान मे रखते हुए थाना प्रभारी राऊ राजपाल सिंह राठौर के नेतृत्व में टीम द्वारा बालिकाओं की पतारसी  मुखबीर मामुर किये गये एवं  पूर्व के संदेहियो की तलाश पतारसी शुरु की गई एवं संदेही  का पता लगाने के लिए टीम रवाना की गई । जिस पर पाया गया कि गुम हुई दोनो मे से एक नाबालिक बालिका को पूर्व मे अजित डामोर उर्फ एलिस उम्र 21 साल निं ग्राम कुण्डला जिला झाबुआ का बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है जिसके विरुध्द थाना कालीदेवी जिला झाबुआ मे  एवम थाना कोतवाली झाबुआ में भी अपराध पंजीबध्द है एवं लगातार संदेही घटना दिनांक से ही अपनी उपस्थिति छुपा रहा है एवं जगह बदल बदल कर रह रहा है । संदेह होने पर एवं तकनीकी जांच के आधार पर संदेही के ठिकानो पर दबिश देने पर आरोपी अजित  के  मेघनगर नाका झाबुआ मे  किराये के रुम से दोनों बालिकाओं को दस्तयाब किया गया l  बालिकाओ के कथनो के आधार पर अपराध क्रमांक 207/2024 में 366.344 भादवि व 17/18 पाँक्सो एक्ट की धारा का इजाफा किया  गया एवं अपराध क्रमांक 206/2024   मे धारा 366.344 भादवि  17/18 पॉक्सो एक्ट का इजाफा किया गया l आरोपी एलिस को दोनों प्रकरणों में गिरफ्तार  किया गया, जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
प्रकरण में डीसीपी जोन 1 द्वारा दोनों बालिकाओं की दस्तायाबी के लिए 5000-5000 रुपए के इनाम की उद्घोषणा भी की गई थी l
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी  श्री राजपालसिंह राठौर,सउनि दारा सिंह मुजाल्दे,सउनि मो. अमीन खान,आर 281 शमंक तिवारी, आर 3758 निर्मल सिंह, म.आर. 1438 सीमा परमार एवं सायबर टीम से आर 3791 अमित खत्री व आर 2442 गोवर्धन बघेल का सराहनीय योगदान रहा ।
रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

विसर्जन कुंड के करीब गोताखोरों की टीम तैनात, कड़ा सुरक्षा का रहेगा पहरा

रायपुर छत्तीसगढ़  कुंड स्थल और महादेव घाट में साफ-सफाई रखने के निर्देश...

कवर्धा हिंसा: सरकार की नाकामी और अमानवीयता का खुलासा

रायपुर छत्तीसगढ़ यह घटना प्रदेश की कानून-व्यवस्था की पूरी तरह से नाकामी...

राजधानी रायपुर में फिर हुई चाकूबाजी।

रायपुर छत्तीसगढ़ आज दिनांक 16 सितंबर 2024 को मरीन ड्राइव के सामने...

ईद मिलाद पर निकले जुलूस का नगर में जगह जगह हुआ स्वागत।

  बनखेड़ी,नर्मदापुरम मप्र। बनखेड़ी। ईद मिलादुन नबी के अवसर पर मुस्लिम समाज...