सरवाड़/अजमेर
दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय पखवाड़ा कैम्प का ग्राम पंचायत अरवड़ एवं बोराड़ा में हुआ शुभारंभ
सरवाड़ तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत अरवड़ एवं ग्राम पंचायत बोराड़ा में दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा के तहत राजस्व विभाग द्वारा शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान मौके पर ही अनेक राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया, जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली।
ग्राम पंचायत अरवड़ में निम्न प्रकरणों का समाधान किया गया:
* सीमाज्ञान – 2
* पत्थरगढ़ी – 1
* नामांतरण – 2
* रास्तों से संबंधित प्रकरण – 1
ग्राम पंचायत बोराड़ा में निस्तारित किए गए प्रकरण:
* सीमाज्ञान – 5
* पत्थरगढ़ी – 3
* नामांतरण – 13
* कुर्रेजात – 1
* रास्तों से संबंधित प्रकरण – 5
* आपसी सहमति से बंटवारा – 5
* भूमि उपयोग एवं आवंटन – 2
इस दौरान तहसीलदार सरवाड़ श्रीमती बंटी देवी राजपूत ने ग्राम पंचायत बोराड़ा में आयोजित शिविर का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद **राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने शिविर में आए आमजन से संवाद कर समस्याएं भी सुनीं और त्वरित समाधान के लिए संबंधित कार्मिकों को निर्देशित किया।
तहसीलदार ने बताया कि इस प्रकार के शिविर ग्रामीणों को घर के पास ही राजस्व सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इन शिविरों का अधिकाधिक लाभ उठाएं। ग्रामीणों ने शिविर की व्यवस्थाओं और तत्परता के लिए प्रशासन का आभार जताया।
रिपोट: शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment