86000 रुपये कीमत का मशरूका आरोपियों से किया बरामद।
टीकमगढ़ – थाना मोहनगढ में 10 जून 2025 को फरियादी द्वारा ग्राम अर्चरा के सरोवर तटवासिनी माता मंदिर मे से चोरी होने संबंधी रिपोर्ट लेख कराई थी जिस पर थाना मोहनगढ में अपराध की धारा 331(4),305 बी.एन.एस का पंजीबद्ध किया गया । जिसमे पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लिया गया एवं आरोपियों की गिरफ्तारी एवं माल मशरूका बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 5 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी ।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में उक्त चोरी की घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी मोहनगढ निरीक्षक कमल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमे पुलिस टीम द्वारा उक्त चोरी के अपराध के अज्ञात आरोपियो की तलाश पतारशी एवं खुलासा हेतु मुखबिर तंत्र एवं साइबर सेल की सहायता ली गई, जिस पर आरोपीगण को चिन्हित कर ,आरोपी नकुल पिता स्व. रामप्रसाद यादव उम्र-31 साल एवं आकाश वर्मा पिता स्व. महेन्द्र वर्मा उम्र-25 साल निवासी सुभाष नगर मोहल्ला बीएचईएल थाना बबीना जिला झांसी (उ.प्र.) को गिरफ्तार कर आरोपीगणो से सोने के दो बीजासेन, एक सोने की नथ, तीन चांदी के बीजासेन, एक पैशन प्रो मोटर साईकिल कुल मशरूका कीमती करीबन 86000/- रूपये का बरामद किया। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक कमल सिंह ठाकुर,उनि संदीप चौधरी, प्रआर. तेज सिंह सोलंकी, प्रआर. कैलाश विश्वकर्मा, आरक्षक पुष्पराज, रविन्द्र, हितेश, अंकुल, प्रशांत, झल्लूप्रसाद, लक्ष्मीप्रसाद, सदन, महिला आरक्षक ललिता एवं एनआरएस पंचम का सराहनीय योगदान रहा है ।
रिपोर्ट – सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़
Leave a comment