मंदसौर -: 24 जून 2025/ जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकुल जैन के द्वारा सुशासन भवन सभाकक्ष में 92 आवेदकों की समस्याएं सुनी। अधिकारियों को जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही मंदसौर जिले के डुंगलावदा निवासी आवेदक मंजु पाटीदार ने कृषि भुमि का राजस्व रेकार्ड में नामान्तरण करने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर तहसीलदार मल्हारगढ़ को निर्देश दिए कि जांच कर कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के काचरीयादेव निवासी आवेदक समरथ दमामी ने भुमि पर कब्जे के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर तहसीलदार मल्हारगढ़ को निर्देश दिए कि जांच कर कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के कोटडीमाडा निवासी देवीलाल ने खेत पर जाने के लिए सार्वजनीक रास्ता खोलने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर तहसीलदार सितामऊ को निर्देश दिए कि जांच कर कार्यवाही करें। इसके साथ ही जनसुनवाई के दौरान आर्थिक सहायता प्रदान करने, कृषि भुमि पर कब्जा व फसल नुकसान, प्रधानमंत्री आवास, अतिक्रमण हटाने, स्वीकृत राशी जमा नहीं होने, जननी सुरक्षा का लाभ न मिलने इत्यादि तरह-तरह के आवेदन आये।
रिपोर्टर – जितेंद्र सिंह प्रितेश फरक्या
Leave a comment