न्यू जर्सी (अमेरिका) में धूमधाम से मन रहा दशलक्षण महापर्व (पर्यूषण पर्व)
इंदौर मध्य प्रदेश
२८ अगस्त दिन गुरुवार, भाद्रपद शुक्ल पंचमी शुभ तिथि से पर्यूषण पर्व प्रारंभ हो चुके हैं।
सामान्यतः हम सभी सांसारिक व्यस्तताओं के चलते अपने सीमित आयु वाले जीवन का अवलोकन नहीं कर पाते तथा अनुपम सुख देने वाला जो चारित्र का मार्ग है उस पर अग्रसर नहीं हो पाते।
दशलक्षण महापर्व हम सभी के लिए आत्मावलोकन का एक सुनहरा अवसर होता है जिसमें हम अपने हित तथा अहित पर ध्यान देते हैं तथा अपने गृहस्थ जीवन को षट् आवश्यकों से संस्कारित कर आगामी जीवन को सुख तथा कल्याण की ओर ले जाते हैं।
अनेक श्रावक जो त्रिलोकी नाथ की पूजन तथा अभिषेक आदि संसार की सर्वश्रेष्ठ क्रियाओं से नहीं जुड़े हैं वह इस दशलक्षण पर्व में इन श्रेष्ठ क्रियाओं को अपनी आदत में समाहित कर लेते हैं।
जैसे श्रवण माह में किसी बीज को अतिरिक्त जल की आवश्यकता नहीं होती वह स्वयमेव मिट्टी में अपनी जड़ पकड़ लेता है उसी तरह भादवा माह मेें कम पुरुषार्थ से अधिक पुण्य की प्राप्ति होती हैं ।
हम सभी को इन दस दिनों में धर्म के दस स्वरूपों का चिंतन कर अपने जीवन में कषायों को कम करने की भावना तथा प्रयास करना चाहिए।उत्तम क्षमा धर्म से प्रारंभ होकर उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म के द्वारा समापन तक पहुंचते हुए इन दस दिनों में जीवन के सार को आत्मसात किया जा सकता है। चारित्र ही मूल है अतः अपनी क्रियाओं अर्थात कर्म पर नजर बनाए रखें यही मोक्ष का द्वार है ।
जीवन के इन दस सुनहरे दिनों में अत्यंत ठाठ बाट से जिनेन्द्र प्रभु की भक्ति करना चाहिए तथा यथा संभव संयम तथा तप को अंगीकार करना चाहिए।
पूरे देश तथा विदेशों में सभी श्रावक दशलक्षण पर्व में अत्यंत भक्ति भाव से जिनेन्द्र प्रभु की भक्ति तथा शक्ति के अनुसार तप के माध्यम से अपनी तथा धर्म की विशेष प्रभावना करते हैं सभी के कार्यों की हृदय से अनुमोदना।
न्यू जर्सी अमेरिका में भी सभी जैन मंदिरों में पूजन प्रवचन भजन आरती के द्वारा बालक युवा वृद्ध जन खूब आनंद से इस महापर्व को मना रहे है ।
🙏🏻 दश लक्षण महापर्व पर्यूषण महापर्व की जय रिपोर्ट अनिल भंडारी 9425059410
Leave a comment