Policewala
Home Policewala एक करोड़ रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर के साथ शातिर ड्रग तस्कर महिला को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 21 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों सहित बेहतर कार्य करने वाले कुल 52 पुलिसकर्मी हुए सम्मानित।
Policewala

एक करोड़ रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर के साथ शातिर ड्रग तस्कर महिला को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 21 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों सहित बेहतर कार्य करने वाले कुल 52 पुलिसकर्मी हुए सम्मानित।

इंदौर मध्य प्रदेश

पुलिस कमिश्नर इंदौर ने पुलिसिंग के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 52 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार से पुरस्कृत कर, उनके कार्यो की सराहना कर, आगे भी ऐसे ही लगन व मेहनत के साथ कार्य करने के लिए किया प्रोत्साहित।

इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में आम नागरिकों के लिए बेहतर पुलिसिंग को ध्यान मे रखते हुए, इसके लिए अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर के निर्देशन मे साप्ताहिक कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके तहत ऐसे अधिकारी/ कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जा रहा है, जिन्होंने पुलिसिंग के अपने कर्तव्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो।
साप्ताहिक पुरस्कार कार्यक्रम के अंतगर्त आज दिनांक 26.08.25 को पलासिया स्थित कार्यालय में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले निम्न 52 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरुस्कार से सम्मानित कर बधाई दी और उन्हें आगे भी ऐसे ही बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर उपस्थित अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी पुरुस्कृत पुलिसकर्मियों के कार्य की सराहना कर उनका हौसला बढ़ाया।

पुरुस्कृत पुलिसकर्मी-

• सहायक पुलिस आय़ुक्त अपराध श्री देवेंद्र सिंह धुर्वे, निरीक्षक श्री जितेंद्र चौहान एवं टीम के 19 सदस्यगण – थाना अपराध शाखा- पुलिस टीम द्वारा शातिर ड्रग तस्कर महिला आरोपिया को गिरफ्तार कर 516 ग्राम ब्राउन शुगर, 48.50 लाख रुपये नगदी कुल मश्रुका 1.50 करोड रुपये की जप्त करने में सराहनीय भूमिका निभाने पर।

उनि धर्मेंद्र राजपुत, आर.3963 भूपेंद्र, आर 2388 सोनेराम (थाना आजाद नगर) एवं सउनि शैलेंद्र सिंह, म.आर 2783 कुसुम टंडन, आर 956 राहुल यादव (थाना मल्हारगंज) – नगरीय जोन 1- थाना आजाद नगर के अपराध क्र.445/25 एवं थाना मल्हारगंज के 136/25 धारा 137(2) बीएनएस मे अपहर्ता की दस्तयाबी व आऱोपी को गिरफ्तार करने सराहनीय व उल्लेखनीय कार्य करने पर।

उनि अनिल गौतम (खजराना), सउनि चदंर सिंह (थाना एमआईजी), प्र.आर. 3726 देवेंद्र यादव (थाना परदेशीपुरा), आर 1780 लक्ष्मण जामोद (थाना विजय नगर), आर 1929 बेनु धनगर (थाना लसूडिया) – नगरीय जोन 2- कानून व्यवस्था ड्यूटी मे सराहनीय व उल्लेखनीय कार्य करने पर।

उनि अंजू बक्शी (थाना हीरानगर) – नगरीय जोन 3- थाना हीरानगर के पंजीबध्द अपराध, पॉस्को एक्ट मे अपहर्ता की दस्तयाबी व आऱोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश करने मे सराहनीय व उल्लेखनीय योगदान पर।

• प्र.आर. 774 नानूराम चावडा (थाना बाणगंगा) – नगरीय जोन 3- थाना बाणगंगा के गुमशुदा 10 नाबालिक बालक-बालिकाओ की दस्तयाबी व अन्य जनजागरुकता कार्यो मे सराहनीय व उल्लेखनीय योगदान पर।

प्र.आर.944 कालीचरण (थाना संयोगितागंज) – नगरीय जोन 3- थाना संयोगितागंज के डकैती के अपराध मे 08 आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सराहनीय कार्य पर।

प्रआर 3234 स्वदीप सिंह, आर. 3756 नरेंद्र मौर्य, आऱ 2480 सुनील कुमार, आर 3795 कैलाश भंवर, आर 3911 प्रकाश रघुवंशी (थाना चदंन नगर) एवं आर 3713 अनुराग सिंह (थाना द्वारकापुरी), प्रआर 1186 अभिषेक पंवार (रक्षित केंद्र) – नगरीय जोन 4- थाना चदंन नगर मे हुए अंधे कत्ल का खुलासा कर 03 आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सराहनीय व उल्लेखनीय योगदान पर।

सउनि रमेश चंद्रवंशी, सैनिक 422 मूलचंद कटारिया – थाना यातायात – बिचौली ब्रिज पर यातायात प्रबंधन के दौरान चैन स्नैचिंग के 02 आरोपियो का पीछाकर पकडकर चैन बरामद कर थाना कनाडिया के सुपुर्द करने मे महत्वपुर्ण भूमिका पर।

सउनि लालसिंह भंडारी, सउनि गजेंद्र सिंह तोमर, म.आर. 4369 निर्मला मेवाडा – शहर मे पीक ऑवर्स के दौरान बेहतर यातायात प्रबंधन के लिए पर।

आसूचना व सुरक्षा शाखा के 04 पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियो को विविध शीर्ष, सत्यापन कार्य व सूचना सकंलन मे बेहतर कार्य करने पर। रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

ग्राम पंचायत गनेशपुर में बड़ा घोटाला! वित्तीय अनियमितता पर सचिव गेंदलाल झारिया निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेशरिपोर्ट अखिलेश झारिया स्थानांतरण के बाद भी किया 40,700 रुपये का...

हाईवे पर मवेशियों की मौत, प्रशासनिक उदासीनता और अतिक्रमण की त्रासदी

कटनी | कटनी जिले में हाल ही में सामने आई घटनाएँ बेहद...

हाईवे पर मवेशियों की मौत, प्रशासनिक उदासीनता और अतिक्रमण की त्रासदी

हाईवे पर मवेशियों की मौत, प्रशासनिक उदासीनता और अतिक्रमण की त्रासदी कटनी...