दुर्ग/कुम्हारी – दुर्ग-रायपुर मार्ग पर कुम्हारी के पास एक बस चालक की लापरवाही से एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई, लेकिन समाजसेवी और गौ रक्षक गुरमीत धनई की तत्परता से उसकी जान बच गई।
घटना उस समय हुई जब एक बस चालक जल्दबाजी में सर्विस रोड से बस निकाल रहा था। तेज रफ्तार होने के कारण चालक ने सड़क पर चल रही एक गाय को टक्कर मार दी। घबराकर चालक ने बस को पीछे लेना शुरू कर दिया, जिससे पीछे आ रहे वाहनों को आगे निकलने का मौका मिल गया।
इसी दौरान, अपनी कार से जा रहे समाजसेवी गुरमीत कौर धनई ने यह देखा। उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और बस चालक को बस रोकने के लिए कहा। गुरमीत ने देखा कि गौमाता गंभीर रूप से घायल हो गई है। उन्होंने बिना देर किए तुरंत पुलिस को सूचित किया और घायल गाय को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
गुरमीत कौर धनई के इस नेक कार्य और समय पर लिए गए फैसले से गौमाता का जीवन बच गया। इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों और राहगीरों ने गुरमीत धनई की मानवता और तत्परता की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ,पुलिसवाला न्यूज़
Leave a comment