फिरोजाबाद
इंटरनेशनल कौंसिल आफ जूरिस्टस लन्दन ने डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन फिरोजाबाद के डायरेक्टर राहत अली खान एडवोकेट को विशिष्ट सदस्य के रूप में वर्ष 2025 से 2030 तक के लिए नामित किया है ।राहत अली फिरोजाबाद जनपद के पहले सदस्य नामित हूए है । यह सम्मान विधिक क्षेत्र में दीर्घकालिक योगदान एवं समाज सेवा के लिए प्रतिबद्धता एवं न्यायिक दृष्टिकोण में समझ को ध्यान में रखकर दिया गया है । इसकी घौषणा आल इंडिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व इंटरनेशनल कौंसिल आफ जूरिस्टस के अध्यक्ष डॉ आदिश सी अग्रवाल, निदेशक सारा जे मरचिगटन व अनिमेष मित्तल एडवोकेट ने की ।
राहत अली खान एडवोकेट ने कौंसिल के अध्यक्ष एवं निदेशक तथा अनिमेष मित्तल जी का आभार व्यक्त किया है
राहत अली के सदस्य बनने पर अनिल कुमार जैन एड0,प्रदीप कुमार पाराशर,, गोविन्द प्रसाद अग्रवाल, देवेन्द्र कुमार शर्मा, अजय जैन ने एवं कई गणमान अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया
रिपोर्ट – : मनोज कुमार शर्मा फिरोजाबाद
Leave a comment