Policewala
Home Policewala मैहर में नवरात्रि शारदेय मेला 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक मेले के प्रबंधन के लिए कलेक्टर ने ली तैयारी बैठक
Policewala

मैहर में नवरात्रि शारदेय मेला 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक मेले के प्रबंधन के लिए कलेक्टर ने ली तैयारी बैठक

मैहर सतना मध्य प्रदेश

मैहर सुप्रसिद्ध तीर्थ में आगामी क्वार माह में नवरात्रि शारदेय मेला 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक आयोजित होगा। नवरात्रि मेले में लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालु जनों के भीड़ प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में कलेक्टर एवं अध्यक्ष मां शारदा देवी प्रबंध समिति अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को तैयारी बैठक सम्पन्न हुई। इस मौके पर सीईओ जनपद पंचायत, एसडीएम एवं प्रशासक सुरेश जादव, मेला अधिकारी, तहसीलदार जीतेन्द्र पटेल, अधीक्षण यंत्री विद्युत कम्पनी जीडी त्रिपाठी, सीएमएचओ डॉ. एलके तिवारी, प्रधान पुजारी, प्रबंधक दामोदर रोपवे भी उपस्थित थे।प्रशासक और एसडीएम सुरेश जादव ने बताया कि नवरात्रि मेला में औसत रूप से 1.25 लाख श्रद्धालु प्रतिदिन आते हैं। मैहर मेले में प्रतिदिन लगभग 2500 चार पहिया वाहन और 100-150 बड़े वाहन पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि मेले में श्रद्धालुओं की सुविधाओं, पेयजल, सफाई, सुरक्षा, विद्युत आदि की सभी तैयारी की जा रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण के लिए मंदिर समिति के कर्मचारियों, पुलिस के अलावा अन्य विभागों के कर्मिकों की सेवायें ली जायेगी। मेला स्थल पर विभिन्न स्थानों पर प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सा स्टाल रहेंगे। जिनमें 3 पाली में चिकित्सक एवं पैरा मेडिकल स्टाफ दवाओं के साथ सेवाएं देंगे। नवरात्रि मेला में मंदिर एवं मेला परिसर में निरंतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जयेगी। दर्शन व्यवस्था के संबंध में बताया गया कि मेला के दौरान माँ शारदा देवी मंदिर के पट प्रातः 3.30 बजे खोले जाएंगे दोपहर 1 बजे अल्प समय के लिए पट बंद रहेंगे। मां शारदा देवी मंदिर के पट रात्रि 10.30 बजे बंद होंगे। *मेले के दौरान गर्भगृह में वीआईपी दर्शन व्यवस्था पूर्णतः वर्जित रहेगी नवरात्रि मेले में लगने वाले पुलिस बल की आवास व्यवस्था यात्री निवास 3 रहेगी। पुलिस बल के भोजन, नास्ते की व्यवस्था मंदिर समिति द्वारा की जायेगी। मेले में 4 पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था नर्सरी के सामने बड़ी पार्किंग में, बड़े वाहनों की पार्किंग देवी जी रोड बस स्टैण्ड में रहेगी। बंधा वैरियर के आगे 4 पहिया वाहन नहीं जायेंगे। मेले के दौरान रोपवे प्रातः 6 बजे से रात्रि में पट बंद होने तक संचालित रहेगा। मेले के पूर्व रोपवे का मेंटेनेंस कराया जायेगा।
एसडीएम ने बताया कि पहाड़ी में मंदिर होने के फलस्वरूप मंदिर और सीढ़ियों में आकस्मिक रूप से जहरीले जीव-जंतुओं के निकलने पर सपेरों की चौबीस घंटे व्यवस्था रखी गई हैं। मंदिर पहाड़ी पर वन विभाग के सुरक्षा कर्मचारियों की डयूटी भी लगाई जायेगी। *मेले की व्यवस्था की निगरानी में 112 सीसीटीवी कैमरे संचालित है आवश्यकतानुसार इनकी संख्या बढ़ाई जायेगी। मेले के दौरान श्रद्धालुओं एवं यात्रियों के लिए रात्रि में रामलीला मंचन एवं अन्य सांस्कृतिक भक्तिपूर्ण कार्यक्रम भी किये जायेंगे

रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

आज बिछिया में आयोजित विधानसभा स्तरीय सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन

मंडला जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा के नेतृत्व और मंडला विधायिका एवं मध्य प्रदेश...

रायपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 20 लाख रुपए की हुक्का सामग्री पकड़ी गई

छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित हुक्का सामाग्री बेचने वाले 2 सगे भाइयों को रायपुर...

श्री बामणियां बालाजी धाम मन्दिर में 12 अप्रेल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जायेगा धूमधाम से

सरवाड़/अजमेर नसीराबाद क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल श्री बामणियां बालाजी धाम...

“अपराधों से चाहते हो अगर बचना… तो हमेशा जागरूक रहकर सतर्कता का ध्यान रखना” Add dcp राजेश दंडोतिया

इंदौर मध्य प्रदेश       देवाशीष अपार्टमेंट के रहवासियों ने इंदौर...