रायपुर
जैसे कि सभी जानते हैं भगवान श्री जगन्नाथ जी महाराज की रथ यात्रा होने वाली है,
रेलवे द्वारा एक विशेष ट्रेन चलाई गई है जिसमें जगन्नाथ रथ यात्रा के दर्शन लिए यात्री सहर्ष जा रहे हैं
यात्रियों के स्वल्पाहार में सहयोग किया आरएसएस ने
RSS की स्वयंसेवकों द्वारा स्टेशन में ट्रेन की यात्रियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई, ट्रेन में भगवा ध्वज लगाया गया,
RSS के साथ धर्म जागरण समन्वय समिति एवं स्टेशन पर स्थित सर्वधर्म हनुमान मंदिर के सभी सदस्यों ने सहयोग किया।
जैसे ही ट्रेन स्टेशन के प्लेटफार्म पर आई पूरा स्टेशन जय जगन्नाथ के नारो से गूंज गया यात्रियों को माला पहनाई गई, सभी को सहर्ष यात्रा के लिए विदा किया गया।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment