- Share
- सचिव संघ हड़ताल स्थगित
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संघ की मांगों को पूरा करने दिया आश्वासन&url=https://policewala.org.in/?p=16056" rel="nofollow">Tweet - Pin
- Share
- सचिव संघ हड़ताल स्थगित
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संघ की मांगों को पूरा करने दिया आश्वासन https://policewala.org.in/?p=16056" target="_blank" rel="nofollow">
नारायणपुर
प्रदेश के 146 विकास खंडों के सचिव काम बंद कलम बंद के साथ बैठे थे हड़ताल में
1 सूत्री मांग को पंचायत सचिवों को परिवीक्षा अवधि के बाद शासकीय करण करने भूख हड़ताल भी की
बस्तर के आंचल में
पुलिसवाला न्यूज़
अपने 1 सूत्री प्रमुख मांग को लेकर सचिव संघ ने अपना हड़ताल स्थगन किया है
छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ की हड़ताल स्थगित हो गई है
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आश्वासन के बाद हड़ताल स्थगित की गई
संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने हड़ताल खत्म कराने की पहल की
शासकीय करण की मांग को लेकर
16 मार्च से पंचायत सचिव हड़ताल थे प्रदेश के 146 इलाकों में आंदोलन चल रहा था
बता दें कि प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के आह्वान पर प्रदेशभर मैं पंचायत सचिव ने अपनी 1 सूत्री मांग को लेकर 16 मार्च से काम बंद कर दिया था
वही इनका समर्थन में अब सरपंच संघ की उतर गए थे सरपंच संघ ने हड़ताली पर जाकर मांग को जायज बताया था 1 सूत्री मांग पंचायत सचिव को परिवीक्षा अवधि के बाद शासकीय करण करने को लेकर हड़ताल पर थे जिससे कामकाज में काफी प्रभाव पड़ा
पुलिसवाला न्यूज़ नारायणपुर
ब्यूरो गणेश वैष्णव
Leave a comment