अच्छा कार्य करने पर एडीएम सहित राजस्व अधिकारी व रीडरर्स हुए सम्मानित

0

छतरपुर कलेक्टर ने तारीफ करते हुए दी बधाई

कलेक्टर संदीप जीआर द्वारा बुधवार को राजस्व समीक्षा बैठक में 6 माह के लंबित 100 से अधिक केसों के डिस्पोजल करने पर अपर कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया सहित कलेक्ट्रेट के रीडर बैजनाथ अहिरवार, राजेश सिंह चंदेल, सहा. रीडर राजेन्द्र कुमार खरे एवं सहा. सहडाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्रीमती ज्योति परमार, प्रताप नारायण पटेल के कार्याें की प्रशंसा करते हुए बधाई दी और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। साथ ही तहसीलदार सतीश वर्मा, नायब तहसीलदार सुनील वर्मा, संध्या अग्रवाल, अभिनव शर्मा, नारायण कोरी, शैबाल सिंह तथा इनके सहायक ग्रेड-3 रीडर प्रतीक निरंजन, श्रीमती किसुम द्विवेदी, राहुल अग्रवाल, दिनेश अहिरवार, अभिषेक गोस्वामी एवं गोविंद अहिरवार के कार्यों की सराहना करते हुए सम्मानित किया गया। कलेक्टर श्री जीआर द्वारा सभी से अपेक्षा करते हुए कहा गया कि आगे भी कर्तव्यों के निर्वहन में इसी तरह तेजी और ईमानदारी से कार्य करते रहें।


*छतरपुर से,✍️*
*पुलिस वाला राष्ट्रीय न्यूज़ नेटवर्क*
*ज़िला ब्यूरो*
*केतन अवस्थी।*
*8319879366*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here