सरवाड़ थाना परिसर में शुक्रवार शाम को बैठक आयोजित की गई बैठक में बारिश के मौसम को लेकर व्यवस्था बनाए व कावड़ यात्रा सहित आगामी विभिन्न त्योहारों पर चर्चा की गई इसी दौरान बैठक कि अध्यक्षता उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर ने की और कहा कि आगामी बारिश का मौसम है इसलिए पानी भराव जैसे नदी नालों के आसपास रहने से बचे साथ ही छोटे बच्चों को भी विषय ध्यान रखें उन्होंने आगामी त्योहारों को आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मनाए।
बैठक में लोगों ने नगर पालिका में फॉगिगं करने की मांग की दरगाह में जाने वाले वाहनों को मुख्य बाजार में प्रवेश करने से यातायात व्यवस्था बिगड़ती है और विभिन्न स्थानों पर खाली प्लॉटो में भरे बारिश के पानी की समस्या से अवगत कराया, और उपखंड अधिकारी में सभी ग्रामीण सीएलजीसदस्यों से आग्रह किया कि आपके आसपास स्कूलों में अगर किसी भी स्कूल के कमरे जज अवस्था में तो उसकी सूचना तुरंत हमें दे इसी दौरान थाना अधिकारी जगदीश प्रसाद चौधरी, एडवोकेट शैलेंद्र जैन, राधेश्याम पोरवाल, भागचंद माली,
कमलेश, कोमल, छोटू भाटी, रामस्वरूप प्रजापत, इमरान तंवर, अब्दुल मजीद गुराक, बाबू मोहम्मद गुराक, नगर पालिका भूमि शाखा प्रभारी अर्जुन सिंह, गोविंद सिंह भाटी, गोयला सरपंच रामदेव गुर्जर, सदापुर रामफुल मेघवंशी, हामिद अंसारी, अजीत सिंह, जम्मू मंसूरी हिंगोनिया सहित सीएलजी सदस्य मौजूद रहे
रिपोट: शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment