मंडला
बीजा डांडी में स्थित वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को हर माह जांच कराने के लिए बीजाडांडी अस्पताल जाना पड़ता है। चलने-फिरने में असहाय वृद्धों को परेशानी होती है और उन्हें अस्पताल तक लाने-ले जाने की व्यवस्था भी वृद्धाश्रम संचालक नही कर रही है नियम के मुताबिक डॉक्टर को वृद्धाश्रम आकर सभी बुजुर्गों का हर माह स्वास्थ्य परीक्षण करना चाहिए। लेकिन वे ऐसा नहीं करते। बीजा डांडी संचालित वृद्धाश्रम में करीब 37 बुजुर्ग रहते हैं। जिन्हें हर माह सामुदायिक स्वस्थ केंद्र बीजाडांडी अस्पताल जाना पड़ता है।
वृृद्धाश्रम के कुछ लोगों ने बताया कि पहले तो कुछ समय डॉक्टर यहां आए। लेकिन वे अपने साथ सभी उपकरण और प्राथमिक उपचार के लिए दवाएं नहीं लाते थे। जबकि डॉक्टरों को अपने साथ कुछ दवाएं साथ में लाना चाहिए। इस वजह से यहां सिर्फ जांच होती थी । वृद्धों को पर्याप्त इलाज नहीं मिलता । इसके बाद धीरे-धीरे डॉक्टरों ने यहां आना बंद कर दिया।
जिला संवाददाता :- फिरदौस खान ( मंडला )
अपने क्षेत्रीय खबरों को प्रकशित कराने के लिए
संपर्क सूत्र ::- 7999395389
विज्ञापन हेतु सम्पर्क ::-7999395389
Leave a comment