सरवाड़/अजमेर
केकडी :- वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति केकड़ी की ओर से वैष्णव समाज वर्षों से सावन मास में प्रतिभा सम्मान समारोह व सामूहिक गोठ का आयोजन किया जाता है इसी परंपरा को आगे बढ़ते हुए समिति अध्यक्ष गोपाल लाल वैष्णव रणजीतपुरा ने बताया कि लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर में रविवार कोआयोजित मीटिंग मेंयह प्रस्ताव सर्व सहमति सेलिया गया कि दिनांक27.7.2025 को स्थान केकड़ा धीश बालाजी पर होगी इसमें प्रतिभाओं को सम्मानित भजन . सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होगी सचिव कैलाश चन्द वैष्णव ने बताया कि सत्र 2024 -25 में कक्षा 10 व12 में 80% व उससेअधिक अंक /स्नातक /स्नातकोत्तर में 75% अधिक अंक व राज्य वराष्ट्रीय स्तर खिलाड़ी सरकारी नौकरी वालों को सम्मानित किया जाएगादिनांक 25.7.2025 तक अंक तालिका जमा करा देवे संरक्षक बिरदीचन्दवैष्णव ने बताया किसामाजिक कुरीतियों पर विचार विमर्श किया जाएगाअनिल वैष्णव रमेश वैष्णवखेल प्रतियोगिताएंआयोजित करेंगे जिसमें कुर्सीदौड़ पुरुष/ महिला/बालक /बालिका रस्साकशीपुरुष/ महिला गुब्बारा फोड बालक /बालिका अन्य कईप्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगीकई भामाशा ओ ने अपना योगदान दिया मीटिंग में ओमप्रकाश वैष्णव स्यार बजरंगदास सांकरिया नारायण वैष्णव कंवरपुरा, उपाध्यक्ष राजेंद्र स्वामी, जगदीश दास, श्री राम वैष्णव, कृष्ण गोपाल वैष्णव, गोपी किशन वैष्णव, कैलाश चन्द वैष्णव, गणेश वैष्णव, अनिल वैष्णव, युवा सचिव संजय वैष्णव, युवा अध्यक्ष राजेश वैष्णव, अमित् वैष्णव, मनोज वैष्णव, तेजपाल वैष्णव ,विजय करण वैष्णव, श्याम वैष्णव, महेश वैष्णव,आदि समाज बंधु उपस्थित रहे
रिपोट: शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment