छिंदवाड़ा पुलिस का कॉम्बिंग ऑपरेशन, एक ही रात में 157 वारंटी की गिरफ्तारी
छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता जी के निर्देशन के जिले मे कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ा कांबिंग आपरेशन चलाया गया जिसमे जिले के थानों में एक साथ कार्यवाही की गई जिसमे ,एक ही रात में 157 वारंटियों की गिरफ्तारी की गई , 2 इनामी आरोपी पकड़े, 14 गुम इंसान दस्तयाब, 170 लीटर अवैध शराब ज़ब्त, 114 गुंडा बदमाश व 59 कबाड़ियों की चेकिंग की गई । ऐसी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ।। अमित मिश्रा _ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला
कानून व्यवस्था पर सख़्त पुलिस, सुरक्षित समाज।
#ChhindwaraPolice #MPPolice
Leave a comment