Policewala
Home Policewala शुक्रवार 1 नवम्बर को भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण कल्याणक पर्व मनेगा — श्रीं सुधा सागर जी महाराज
Policewala

शुक्रवार 1 नवम्बर को भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण कल्याणक पर्व मनेगा — श्रीं सुधा सागर जी महाराज

इंदौर मध्य प्रदेश
भगवान को अर्पित किया जाएगा निर्वाण लाडु, जैन पूजन पाने का वितरण घर-घर किया

इंदौर। आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य मुनि श्री 108 सुधा सागर जी महाराज ने दीपावली पर्व को लेकर समाज में चल रहे असमंजस का समापन गत दिनों कर दिया था। जैन धर्म के अनुसार भगवान महावीर स्वामी जी का निर्वाण कल्याणक, निर्वाण लाडु महोत्सव और महापूजन का आयोजन 31 अक्टूबर को नहीं 1 नवम्बर को किया जाएगा।
ये जानकारी देते हुए सकल दिगंबर जैन समाज युवा वेलफ़ेयर सोसाइटी इंदौर के संस्थापक राहुल सेठी, अध्यक्ष सोनम जैन अभिनंदन, महासचिव प्रभा जैन ने बताया कि समाज में पिछले कुछ दिनो से महावीर स्वामी जी के निर्वाण पर्व को लेकर असमंजस बना हुआ था की कब ये पर्व मनाया जाए? इस शंका का समाधान मुनि श्री 108 सुधासागर जी महाराज ने गत दिनों कर दिया है। मुनि श्री ने इस महापर्व के उपलक्ष्य में आनलाइन प्रवचन के माध्यम से सम्पूर्ण देश के जैन समाज को कहा की 1 नवम्बर को सुबह भगवान महावीर स्वामी जी का मोक्ष कल्याणक पर्व मनाया जाएगा, कारण की 31 अक्टूबर की शाम को अमावस्या लगेगी। जैन धर्म के अनुसार भगवान महावीर का मोक्ष अमावस्या को सुबह के समय हुआ था। इसलिए 31 अक्टूबर को मोक्ष कल्याणक पर्व नहीं मनाया जाएगा। 1 नवंबर को कार्तिक सुदी अमावस्या को सुबह मोक्ष कल्याणक पर्व मनेगा। इस अवसर पर मंदिर जी में निर्वाण लाड्डु चढ़ाए जायेंगे। इसके बाद फिर गोतम गणधर की केवलज्ञान की महापूजन होगी। अब शुक्रवार को सुबह 8.30 बजे श्री पार्श्व पद्मावती धाम, साधना नगर एयरपोर्ट रोड पर निर्वाण लड्डू चढ़ाया जाएगा। धाम के गुरु जी श्री तेजकुमार जी सेठी (गोटू भैया) के सानिध्य में सभी धार्मिक क्रिया होगी।
दीपावली पूजन पाना का वितरन घर-घर किया
वेलफ़ेयर सोसाइटी की सहआइटी प्रभारी सोनाली जैन, मार्गदर्शक पूजा कासलीवाल और सुयश जैन ने बताया कि महापर्व के पूजन हेतु मुनिश्री द्वारा रचयित पूजन पाना का निर्माण संस्था द्वारा करवाया गया है। इसकी 7000 प्रति इंदौर जैन समाज के सभी जिनालय में निःशुल्क उपलब्ध करवाई गई है। इसके साथ ही संस्था द्वारा घर-घर भी पाने का वितरण किया गया है। इससे कि सभी समाजजन विधि अनुसार दीपावली का पूजन कर सके।

रिपोर्ट-अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मेरे रक्त की चंद बूंदों से यदि किसी को जिंदगी मिलती है तो मेरा सौभाग्य होगा कि यह रक्तदान बार बार करुं

रचना शर्मा एसडीएम चंदेरी कलेक्टर सुभाष द्विवेदी के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी रचना...

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...