Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">महासमुंद पुलिस के द्वारा थाना बसना क्षेत्र में लुट पाट करने वाले का खुलासा।</span>
Policewala

महासमुंद पुलिस के द्वारा थाना बसना क्षेत्र में लुट पाट करने वाले का खुलासा।

महासमुंद
महासमुंद पुलिस के द्वारा थाना बसना क्षेत्र में लुट पाट करने वाले का खुलासा।
लूट पाट करने वाले में 01 विधि से संघर्षरत बालक सहित 04 आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
आरोपियों के कब्जे से लुट का नगदी रकम 1200 रूपये, 01 नग मोबाईल कीमती 5000 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग मो. सा. कीमती 80000 रूपये कुल कीमती 86,200 रूपये जप्त।
दिनॉक 30/08/2025 को प्रार्थी बनवारी लाल नंद द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने भाई डिग्रीलाल नंद के घर बसना आया था, शाम करीबन 06.30 बजे हाई स्कुल बसना के तरफ से टहलकर अपने भाई के घर वापस आ रहा था तभी नायकपारा बसना में लक्ष्मी किराना स्टोर्स के पास एक पल्सर क्रमांक सीजी 06 एचए 1590 में चार लडके राजा सोनवानी, हरीश ओगरे, सुरज यादव व राहुल खुटे सभी गाली गलौच करने लगे व उसे हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे तथा राजा सोनवानी प्रार्थी का कालर पकड लिया और चारो बोलने लगे कि अपने पास क्या क्या रखा है निकाल नही तो मार देंगे बोले। और सुरज यादव शर्ट के सामने जेब में रखे मोबाईल को लुट लिया व तथा राजा सोनवानी पेट के जेब में रखे 3000 रू को निकाल लिया। प्रार्थी द्वारा मना करने पर वे लोग मारने की धमकी देते हुये भाग गये कि प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना बसना में अपराध धारा 296, 115(2), 309(4), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये नामजद आरोपियो की पता तलाश कर हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जिन्होने जुर्म घटित करना स्वीकार किया ,आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन मो0स0, एक नग मोबाईल एवं नगदी 1200 रूपये को जप्त किया गया है प्रकरण में 03 आरोपियो एवं 01 विधि से संघर्षरत बालक को विधिवत् गिरफ्तार कर आरोपियो के विरुद्ध थाना बसना में अपराध धारा 296, 115(2), 309(4), 3(5) बीएनएस के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
कुल जुमला कीमती 86,200 रूपये को जप्त किया गया है

संपूर्ण कार्यवाही महासमुंद पुलिस के द्वारा की गई।
रिपोर्ट:मयंक श्रीवास्तव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

सोते हुए मौत ने दी दस्तक: अजयगढ़ में 15 साल की किशोरी को सांप ने डसा, तोड़ा दम।

  सोते हुए मौत ने दी दस्तक: अजयगढ़ में 15 साल की...

कल असम प्रदेश के डिब्रूगढ में वोट अधिकार रैली, वोट चोर गदृदी छोड को लेकर हजारो की संख्या में लोग शामिल हुए

छत्तीसगढ़/असम कल असम प्रदेश के डिब्रूगढ में वोट अधिकार रैली, वोट चोर...

छिंदवाड़ा पुलिस का कॉम्बिंग ऑपरेशन, एक ही रात में 157 वारंटी की गिरफ्तारी

छिंदवाड़ा पुलिस का कॉम्बिंग ऑपरेशन, एक ही रात में 157 वारंटी की...