Policewala
Home Policewala प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अश्वनी जैन को भेजा प्रशंसा पत्र
Policewala

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अश्वनी जैन को भेजा प्रशंसा पत्र

फिरोजाबाद

सिरसागंज:-

श्री एम. डी. जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज के प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन को देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में विचार प्रेषित करने पर एक प्रशंसा पत्र के साथ समृद्ध भारत के लिए पाँच प्राण का प्रमाण पत्र भी भेजा है। माननीय प्रधानमंत्री जी के पत्र में उन्होंने जैन एवं अन्य शिक्षक साथियों से मिले विचारों को जानकर प्रसन्नता हुई, इसके लिए आभार। राष्ट्र और विद्यार्थियों के विकास पर आपके विचार महत्वपूर्ण हैं। एक विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक उस प्रकाशपुंज के समान होते हैं, जो उन्हें सपने देखना और उन सपनों को संकल्प में बदलकर उन्हें सिद्ध करना सिखाते हैं। शिक्षक द्वारा सकारात्मकता और आत्मविश्वास का जो भाव छात्रों के व्यक्तित्व में निरूपित किया जाता है, वह जीवन भर उनका मार्गदर्शन करता है। आज बदलते समय के साथ युवाओं के लिए खेल, तकनीक, नवाचार व स्टार्टअप समेत अनेक विकल्प उभरे हैं, जिनमें अनंत संभावनाएं हैं। ऐसे में हर विद्यार्थी को अपनी क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करते हुए, स्वंय और देश के लिए एक स्वप्न देखने और उसे पूरा करने के लिए प्रेरित करने में शिक्षकों द्वारा मूल्यवान मार्गदर्शन निर्णायक होगा। अब से लेकर साल 2047 में देश की आजादी के शताब्दी वर्ष तक, एक भव्य व विकसित भारत के निर्माण का सौभाग्य हमारे प्रतिभाशाली युवाओं को मिला है। मुझे विश्वास है कि हमारे शिक्षक साथी युवाओं को अगले 25 वर्षों में अपने लक्ष्यों को राष्ट्र की उन्नति से जोड़ते हुए, देश व समाज के लिए जी- जान से कार्य करने के लिए प्रेरित करेंगे।इस प्रशंसा पत्र को लोकसभा फिरोजाबाद के सांसद माननीय डॉ चन्द्रसेन जादौन एवं उनके प्रतिनिधि डॉ ललित मोहन जादौन ने अपने कैम्प कार्यालय पर अश्वनी कुमार जैन को प्रदान करते हुए बहुत बहुत शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अश्वनी कुमार जैन ने माननीय प्रधानमंत्री जी, सांसद फिरोजाबाद, डीएम फिरोजाबाद, सीडीओ फिरोजाबाद, डीआईओएस फिरोजाबाद, प्रधानाचार्य, शिक्षक साथियों एवं मीडिया वर्ग का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा

 

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...