- Share
- डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ विमेन के विशेष जागरूकता अभियान के तहत एक्रोपोलिस कॉलेज एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ&url=https://policewala.org.in/?p=46225" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ विमेन के विशेष जागरूकता अभियान के तहत एक्रोपोलिस कॉलेज एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ https://policewala.org.in/?p=46225" target="_blank" rel="nofollow">
इंदौर मध्य प्रदेश
आज दिनांक 3 सितम्बर 2025 को डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ विमेन,महिला बाल विकास विभाग जिला इंदौर एवं एक्रोपोलिस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट्स के वुमन सेल के संयुक्त तत्वाधान में (AFMR, AITR एवं AIMSR) द्वारा कमलप्रभा ऑडिटोरियम में “महिला उन्मुखीकरण कार्यक्रम (Women Orientation Program)” का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रजनीश सिन्हा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला इंदौर रहे। मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत ग्रुप डायरेक्टर जे. एल. भंडारी ने किया। मधुमति शिरोले, सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला इंदौर का स्वागत डॉ. संदीप सिंह ने किया।
इस अवसर पर डॉ. तरुण कुशवाहा ने डॉ. वंचना सिंह परिहार, महिला सशक्तिकरण अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला इंदौर को स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मंच से मुख्य अतिथि श्री सिन्हा ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं तथा महिलाओं से संबंधित गतिविधियों एवं कानून जिससे कार्यस्थल पर महिलाओं को लैंगिक उत्पीड़न से संरक्षण अधिनियम 2013, shebox, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, वन स्टॉप सेंटर, डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ विमेन की विस्तृत जानकारी साझा की। इसके पश्चात डॉ. वंचना सिंह परिहार ने विद्यार्थियों को महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण से जुड़े सभी प्रमुख कानूनों, जैसे घरेलू हिंसा अधिनियम, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न अधिनियम, दहेज निषेध कानून एवं महिला अधिकारों से संबंधित अन्य विधिक प्रावधानों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि अपने अधिकारों की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है, जिससे वे आत्मनिर्भर और सुरक्षित रह सकें।
कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन डॉ. सरिता राणा द्वारा किया गया। सत्र अत्यंत सफल रहा, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कई जिज्ञासापूर्ण प्रश्न पूछे।
अंत में प्रो. प्रियंशी तिवारी ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। रिपोर्ट अनिल भंडारी 9425059410