रानीतराई में सनसनीखेज अंधे कत्ल का खुलासा: प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या, युवती के भाई समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

0

दुर्ग
रानीतराई में सनसनीखेज अंधे कत्ल का खुलासा: प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या, युवती के भाई समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
समाजसेवी गुरमीत कौर धनाई ने पुलिस एवं पीड़ित के साथ की न्यायसंगत मदद
ग्रामीणों की गुहार पर दुर्ग पुलिस द्वारा हुआ सफल प्रयास
रानीतराई, दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने रानीतराई थाना क्षेत्र में हुए एक अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है, जिसमें एक युवती के भाई ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी थी।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस पूरे घटनाक्रम में समाजसेवी गुरमीत कौर धनई की तत्परता सराहनीय रही। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचीं और एएसपी सुखनंदन राठौड़ को घटना की जानकारी दी। श्रीमती धनई पुलिस कार्यवाही पूरी होने तक स्वयं पीड़ित परिवार के साथ उपस्थित रहीं और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने पीड़ित पक्ष को हरसंभव मदद और न्याय दिलाने का वादा किया है।

एएसपी सुखनंदन राठौड़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 24.10.2025 को प्रार्थी विजय साहू (उम्र 34 वर्ष, ग्राम लोहार पचरा, जिला धमतरी) द्वारा थाना रानीतराई में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। विजय ने बताया कि वह अपने ससुराल ग्राम खर्रा में मातर त्यौहार मनाने आया हुआ था। रात को खाना खाकर सोने के बाद, रात्रि लगभग 2:30 बजे उसकी साली सबिना साहू ने उसे जगाकर बताया कि उसके साले खूबीराम साहू को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया है।

विजय साहू तत्काल मौके पर पहुंचा और अपने साले खूबीराम साहू को गंभीर हालत में उपचार हेतु अस्पताल ले गया, जहां उपचार के दौरान खूबीराम की मृत्यु हो गयी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना रानीतराई में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 105/2025, धारा 103, 190, 191(1)(2)(3) बीएनएस (BNS) के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया।

यूं हुआ मामले का खुलासा

प्रकरण की विवेचना के दौरान पुलिस ने पाया कि मृतक खूबीराम साहू (निवासी ग्राम रेंगाकठौरा) का ग्राम खर्रा की ही एक युवती से प्रेम संबंध था। इसी प्रेम संबंध के चलते वह ग्राम खर्रा में मातर कार्यक्रम देखने आया हुआ था।

इसकी जानकारी युवती के भाई, मुख्य आरोपी सौरभ यादव उर्फ योगेश्वर, को उसके दोस्तों से मिली। यह बात जानकर सौरभ आगबबूला हो गया और उसने अपने दोस्तों—आशीष, मनीष, आकाश भारती उर्फ बाटूल एवं सन्नी—के साथ मिलकर खूबीराम को खत्म करने की योजना बनाई। सभी ने मिलकर खूबीराम साहू को धारदार चाकू से संघातिक चोट पहुंचाई और मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की पतासाजी हेतु तत्काल एक टीम गठित की। टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए सभी 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू भी जप्त किया गया है। मामले की अग्रिम विवेचना जारी है।

मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ,पुलिसवाला न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here