नारायणपुर
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गाली एवं नाथूराम गोडसे को महान बोलने वाले विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल के नेता एवं शिक्षक उत्तम कुमार को भाजपा सरकार में बिना किसी योग्यता के ABEO पद में सीधा प्रमोशन देने का विरोध किया है।
इस संबंध में नरेन्द्र नाग अध्यक्ष बस्तर लोकसभा आम आदमी पार्टी ने बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तुरूषमेटा में एल बी शिक्षक के पद पदस्थ एक शिक्षक उत्तम कुमार भौमिक जो विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेता भी हैं, को राष्ट्रपति महात्मा गांधी को गाली देने एवं नाथूराम गोडसे को महान बोलने के लिए कांग्रेस सरकार ने जेल में भेजा था ।इनको सरकार बदलते ही इनाम के रूप में एबीईओ के पद से नारायणपुर विकासखंड शिक्षा विभाग में नियुक्ति दे दी गई है ओर बाक़ायदा दोनों जगह पर ड्यूटी करने का आदेश जारी किया गया है। लेकिन आश्चर्य की बात है कि ये श्रीमान आज तक तुरूषमेटा में कदम रखे बिना ही वेतन ले रहे हैं ओर इसपर किसी को एतराज भी नहीं है।
उन्होंने कहा कि इस सामान्य शिक्षक को बिना किसी योग्यता के ABEO के पद में नियुक्त किया गया है। आप पार्टी ने आरोप लगाया है कि शिक्षक उत्तम कुमार के संबंध सीधे भाजपा सरकार के मंत्री केदार कश्यप से हैं जिसके चलते उनको उपकृत किया गया है। इनके एलबी से एबीईओ बनने के बाद मुख्यालय मे बैठने के बाद मंत्री जी के चहेते के मूल स्कूल तुरूषमेटा से लगे दो गांव तोयमेटा व कावानार के स्कूल ही बंद पड़े हैं। शिक्षक विहीन होने से स्कूल लग ही नहीं रहे हैं और बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। बच्चे करें भी तो क्या करें शिक्षा से वंचित कराने का खेल खेल बीजेपी सरकार खुद कर रही है मतलब साफ है कि सरकार को आदिवासी बच्चों की पढ़ाई की चिंता ही नहीं है। सरकार खुद बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। आप पार्टी ने सरकार से बच्चों को शिक्षा से वंचित कराने का खेल बंद कर बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने को कहा है।
सुरजीत सिंह ठाकुर जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी नारायणपुर ने कहा कि जिला प्रशासन नारायणपुर के शिक्षा के खोखले दावो से भले ही वनमंत्री केदार कश्यप खुश हों पर क्षेत्र की जनता व बच्चे खुश नहीं हैं।
आम आदमी पार्टी बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि नारायणपुर जिले में शिक्षा विभाग का दुरूपयोग यहां के स्थानीय विधायक व वनमंत्री केदार कश्यप अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिये कर रहे हैं । उन्होंने मंत्री पर आरोप लगाया है कि शिक्षा विभाग में आये दिन मंत्री जी के चहेते सप्लायरों की ठेकेदारों की व आश्रम छात्रावास पोटाकेबीनो एकलव्य आवासीय आदर्श विद्यालयो में अधीक्षक – अधीक्षिका की नियुक्त से लेकर बड़े ओहदे के पदों में बिठाने का काम जिला प्रशासन नारायणपुर मंत्री जी के इशारे पर सिर झुकाकर कर रहा है।
सुरजीत सिंह ठाकुर जिलाध्यक्ष आप पार्टी ने कहां की आम आदमी पार्टी नारायणपुर लगातार शिक्षा विभाग के खोखले दावों को बाहर लाने का काम कर रही है वनमंत्री जी को शर्म आनी चाहिए इतने बड़े जिम्मेदार पद पर रहकर खुद के विधानसभा में स्वास्थ्य शिक्षा मूलभूत सुविधाओं पर कोई सुधार नहीं करा पा रहे हैं ओर क्षेत्र की जनता के बीच बड़ी बड़ी भाषणो से सुशासन की दुहाई देते हैं वनमंत्री जी आप शिक्षा विभाग के खोखले दावों से खुश हो सकते हो काहे की आपके चहेते धनकुबेर सप्लायर है आपके चहेते लोगो को जिम्मेदार पद पर बिठाला है पर क्षेत्र की जनता इन खोखले दावों से खुश नहीं है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी नारायणपुर जल्द ही शिक्षा विभाग के खिलाफ आंदोलन की तैयारी कर रही है जो शिक्षा विभाग के ज़िम्मेदारों के खिलाफ आंदोलन होगा, हमारे क्षेत्र के लोगों के अधिकारों के लिए आन्दोलन होगा।
( बस्तर ब्यूरो)
Leave a comment