Policewala
Home Policewala स्वच्छता शपथ  के साथ रतलाम मंडल पर 01 अक्टूबर, 2024 से स्वच्छता पखवाड़ा का आरंभ…
Policewala

स्वच्छता शपथ  के साथ रतलाम मंडल पर 01 अक्टूबर, 2024 से स्वच्छता पखवाड़ा का आरंभ…

रतलाम,मध्य प्रदेश


– पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक स्वच्छ  भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है।    ‘ स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है’  इसी परिकल्पना को साकार करने के लिए स्वच्छ  भारत अभियान के तहत रेलवे परिसरों में स्वच्छता को बनाए रखने के लिए पिछले 10 वर्षों से स्वच्छता पखावाड़ा का अयोजन किया जा रहा है। 

रतलाम,स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ स्वच्छता शपथ के साथ किया गया जिसमें मंडल कार्यालय रतलाम  में अपर मंडल रेल प्रबंधक अशफाक अहमद द्वारा  कर्मचारियों एवं अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इसके अतिरिक्त रतलाम मंडल के रतलाम, उज्जैन, इंदौर, नीमच, मंदसौर, चित्तौड़गढ़, नागदा, दाहोद, देवास सहित सभी स्टेशनों, कार्यालयों एवं कार्यशालाओं, रेलवे चिकित्सा्लय, स्वास्थ्य  यूनिटों में स्वच्छता की शपथ ली गई,इस दौरान इंदौर, नीमच, चित्तौड़गढ़ सहित कुछ स्टेशन पर स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया गया। इस स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान प्रतिदिन अलग-अलग दिवस के रूप में मनाया जाएगा तथा उस दिन उससे संबंधित क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाता है।
स्वच्छता पखवाड़े में 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक प्रत्येक दिन अलग-अलग विषयवस्तु (थीम) के आधार पर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। स्वच्छता पखवाड़े के दौरान रेलकर्मियों व यात्रियों को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सोशल मीडिया पर भी स्वच्छता से सम्बंधित विषयों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। इसके अतिरिक्त वीडियों क्लिप, पोस्टर सहित अन्य माध्यमों से भी जनसाधारण को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।

2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस के तहत श्रमदान कर सफाई व्यवस्था में सबकी भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। स्वच्छ स्टेशन तथा स्वच्छ रेलगाडी के अन्तर्गत स्टेशनों पर स्वच्छता के लिए अभियान चलाकर स्वच्छता सुदृढ की जायेगी। स्वच्छ आहार व स्वच्छ नीर दिवस में सभी खान-पान इकाईयों में स्वच्छता को परखा जायेगा तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। स्वच्छता जागरूकता रैली के साथ ही स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस तथा सम्पूर्ण पखवाडे की समीक्षा करने के कार्य भी इस दौरान किए जाएंगे।

रेल परिसर में आने वाले और रेल सुविधाओं का लाभ लेने वाले सम्मानित यात्रीगणों का इस पखवाड़े के दौरान पूरा सहयोग मिलना अपेक्षित है और इस अभियान में सभी की सहभागिता सुनिश्चित कर स्वच्छता को उच्चतम स्तर पर ले जाने का प्रयास जारी रहेगा।

रिपोर्ट-दिग्विजय सिंह सेंगर

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

श्री सिद्ध दुर्गोत्सव समिति की मातृ शक्तियों ने किया सिंदूर दान

मण्डला नवरात्रि महोत्सव में श्री सिद्ध दुर्गोत्सव समिति के मातृ शक्तियों के...

बिछिया में मनोहर चाय का शुभारंभ आज

मण्डला तहसील बिछिया मुख्यालय में आज मनोहर चाय कैन्टीन सेन्टर का भव्य...

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छ परिसर दिवस का हुआ आयोजन

झांसी,(उत्तर प्रदेश) दिनांक 08 अक्टूबर 2024 – रेलवे कॉलोनियों, विश्राम कक्ष, रनिंग...

जिला फिरोजाबाद तहसील में रुक नही रहा बालू का अवैध खनन

फिरोजाबाद थाना वसई मोहम्मदपुर के शंकरपुर मालीपट्टी सोफी पुर दरगाह के नजदीक...